प्रफुल्ल पटेल की जब्त की गई संपत्तियों पर कार्रवाई करेगी सरकार? उद्धव ठाकरे ने CM शिंदे से किया सवाल
उद्धव ठाकरे ने सोमवार को पूछा कि क्या सरकार गैंगस्टर मिर्ची लिंक के लिए प्रफुल्ल पटेल की जब्त की गई संपत्तियों पर कार्रवाई जारी रखेगी? पटेल पर ठाकरे का हमला उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा अजित पवार को एक खुला पत्र लिखने के कुछ दिनों बाद आया है। फडणवीस ने अपने पत्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में पूर्व मंत्री नवाब मलिक को शामिल करने के बारे में अपनी आपत्ति जताई थी।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 11 Dec 2023 06:28 PM (IST)
पीटीआई, नागपुर। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को आश्चर्य जताया कि क्या सरकार एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की संपत्तियों के संबंध में कार्रवाई करेगी?
बता दें कि गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के साथ कथित संबंध के बीच प्रफुल्ल पटेल की संपत्तियों को जब्त किया गया था। पटेल, NCP संस्थापक शरद पवार के पूर्व विश्वासपात्र रह चुके हैं और अब वह उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले NCP खेमे के सदस्य है।
फडणवीस ने लिखा अजित पवार को पत्र
पटेल पर ठाकरे का हमला उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा अजित पवार को एक खुला पत्र लिखने के कुछ दिनों बाद आया है। फडणवीस ने अपने पत्र में सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन में पूर्व मंत्री नवाब मलिक को शामिल करने के बारे में अपनी आपत्ति जताई थी। बता दें कि मलिक, एक NCP नेता हैं जो एमवीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगा हुआ हैं और वर्तमान में चिकित्सा आधार पर जमानत पर बाहर हैं।क्या पटेल की संपत्तियों पर कार्रवाई करेगी सरकार?
ठाकरे ने यहां विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'मेरा सवाल यह है कि क्या सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के संबंध में प्रफुल्ल पटेल की जब्त की गई संपत्तियों पर कार्रवाई करेगी?' गौरतलब है कि पटेल को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों मिर्ची की कथित अवैध संपत्तियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में तलब किया था, जो भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी था। मलिक ने हाल ही में उस समय हलचल मचा दी जब वह नागपुर में राज्य विधानमंडल के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान ट्रेजरी बेंच की सीट पर बैठे।
शिंदे पर ठाकरे का कटाक्ष
इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के चार दिन बाद इसमें भाग लेने के लिए एमएलसी, ठाकरे पर कटाक्ष किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, 'यह किसानों के मुद्दों के प्रति ठाकरे की गंभीरता को दर्शाता है। शिंदे की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा, 'सीएम शिंदे किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं हैं जो उनके काम में झलकता है। मैंने पहली बार किसी मुख्यमंत्री को समुद्र में ट्रैक्टर चलाते देखा है।'विदर्भ राज्य बनाने का शिवसेना कर रही विरोध
शिंदे ने हाल ही में शहर नगर निगम द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के दौरान मुंबई के एक समुद्र तट पर ट्रैक्टर चलाया। विदर्भ क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को विधानसभा में नहीं उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर, ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि वे यह सवाल फडनवीस से पूछें, जो नागपुर से हैं। उन्होंने कहा, 'हम सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं और विदर्भ और महाराष्ट्र के लोगों के सर्वोत्तम हित में जो भी होगा उसका समर्थन करने के लिए हमेशा तैयार हैं।' गौरतलब है कि महाराष्ट्र को बांटकर अलग विदर्भ राज्य बनाने का शिवसेना हमेशा से विरोध करती रही है।
यह भी पढ़ें: Mumbai Fire: बोरीवली वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर चलते मिक्सर ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर घायलयह भी पढ़ें: Nagpur: बेटी को लग गई थी फोन चलाने की लत, पिता ने दिखाई सख्ती तो उठा लिया खौफनाक कदम; अब सदमे में परिवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।