Move to Jagran APP

'सीएम शिंदे हेलीकॉप्टर में नोटों से भरे बैग लेकर गए नासिक', संजय राउत ने लगाया मुख्यमंत्री पर सनसीखेज आरोप

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हेलीकॉप्टर में नोटों से भरे बैग नासिक ले गए। हालांकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सांसद के दावों को खारिज किया। राउत द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो में शिंदे हेलीकॉप्टर से उतरते और उनके आसपास कुछ लोग बड़े बैग लिए नजर आ रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 14 May 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
राउत ने विपक्षी नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच पर सवाल उठाया। (फोटो, एक्स)
पीटीआई, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हेलीकॉप्टर में नोटों से भरे बैग नासिक ले गए। हालांकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सांसद के दावों को खारिज किया।

राउत द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो में शिंदे हेलीकॉप्टर से उतरते और उनके आसपास कुछ लोग बड़े बैग लिए नजर आ रहे हैं। मीडिया से बातचीत में सांसद राउत ने कहा कि वे जनता का समर्थन होने का दावा करते हैं। ऐसे में उन्हें मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए पैसों की जरूरत क्यों है?

विपक्षी नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच पर सवाल उठाया

इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच करने के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारियों के पास हमारे हेलीकॉप्टरों की जांच करने का समय है लेकिन इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है।

बैगों में कपड़े भरे थे- संजय श्रीसत

हालांकि शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रवक्ता संजय श्रीसत ने राउत के दावे को खारिज करते हुए कहा कि बैगों में कपड़े थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दौरों के दौरान नेता अपने साथ कपड़ों के बैग ले जाते है। राउत स्वत: अन्य चीजों की कल्पना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Pune Politics: पुणे कांग्रेस अध्यक्ष को डालना पड़ा 'टेंडर वोट', जानिए क्या होता है Tender Vote? कैसे डलता है इससे वोट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।