कार में आग लगने से एनसीपी नेता संजय शिंदे की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एनसीपी नेता संजय शिंदे की मौत हो गई हादसे का शिकार हुए संजय शिंदे अपनी कार से मुंबई-आगरा हाईवे पर जा रहे थे शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी कार में आग लग गयी और वो जिंदा ही जल गये।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 15 Oct 2020 11:02 AM (IST)
नासिक, पीटीआइ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता संजय शिंदे (Sanjay Shinde) की कार में अचानक आग लग गई जिससे कार के अंदर ही उनकी मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर की है, मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी नेता संजय शिंदे अपनी कार से मुंबई-आगरा हाईवे पर जा रहे थे इसी दौरान पिपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट हो गया और कार में आग लग गयी। कार के दरवाजे लॉक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाये और अंदर ही उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता संजय शिंदे नासिक जिले के अंगूर निर्यातक थे और कीटनाशक खरीदने के लिए पिंपलगांव जा रहे थे। पुलिस के अनुसार कार में आग लगते देख संजय शिंदे ने कार रोक दी और बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन दरवाजे लॉक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाये। तब तक कार में आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कार के अंदर सैनिटाइजर की बोतल भी थी, हमें शक है कि सैनिटाइजर की वजह से कार में आग बहुत तेजी से फैली होगी क्योंकि ये एक ज्वलनशील पदार्थ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।