Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के बचपन के दोस्‍त का खुलासा- स्‍कूल में एक अच्‍छा इंसान था आफताब

मुंबई के जिस हाउसिंग सोसायटी में आफताब का बचपन बीता था। वहां के सेक्रेटरी ने आफताब को लेकर चौंकानेवाला खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया है कि आफताब का बचपन में कैसा स्‍वभाव रहा और वह पड़ोसियों के कितने करीब रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 16 Nov 2022 09:10 AM (IST)
Hero Image
श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश में फैला दी सनसनी

मुंबई, मिड डे। दिल्‍ली के छतरपुर इलाके में एक किराए के फ्लैट में रह रहे आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) की बर्बरता से हत्‍या कर दी और लाश के 35 टुकड़े कर महरौली के जंगलों में फेंक दिया। इस नृशंख्‍स हत्‍याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है।

इस बीच, पुलिस ने बम्‍बल डेटिंग ऐप (Bumble Dating App) से आफताब के प्रोफाइल के डिटेल्‍स मंगाए हैं ताकि यह पता चल सके कि श्रद्धा के पास वह और किन-किन लड़कियों के संपर्क में आया है और क्‍या सभी सुरक्षित हैं। इस दौरान वसइ पश्चिम के उस हाउसिंग सोसाएटी के सेक्रेटरी से संपर्क किया गया, जहां आफताब का बचपन बिता।

Shraddha Murder Case: भाजपा नेताओं ने श्रद्धा की हत्या को बताया लव जिहाद, बोले पूरे देश में चल रहा है मिशन

सोसायटी के अध्‍यक्ष ने आफताब को लेकर किया खुलासा

मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी के अध्‍यक्ष अब्‍दुल्‍लाह खान (Abdullah Khan) ने कहा, 'आफताब यहीं रहकर बड़ा हुआ है। वहां यहां अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहता था। वह सोसायटी के किसी भी फंक्‍शन वगैरह में शामिल नहीं हो‍ता था और न ही औरों से ज्‍यादा बात करता था। सोसायटी में उसके कुछ खास दोस्‍त भी नहीं थे कि जिनके साथ वह खेलने जाता। उसके अपने कुछ दोस्‍त थे, जिनमें श्रद्धा भी थी।' 

उन्‍होंने आगे बताया, 'आफताब को मैंने अभी 15 दिन पहले सोसायटी में देखा था। वह अपने माता-पिता और भाई को कहीं और शिफ्ट करने में उनकी मदद करने के लिए यहां आया था। जब मैंने उससे पूछा कि सब कैसा चल रहा है, तो उसने ज्‍यादा कुछ नहीं बताया बस इतना कहा कि वह दो साल पहले ही दिल्‍ली शिफ्ट हो गया है।' मालूम हो कि पूनावाला परिवार ने अपने इस फ्लैट को किराए पर चढ़ाकर मीरा रोड के पास कहीं और शिफ्ट हो गए हैं।' 

दोस्‍त ने बताया स्‍कूल में ऐसा था आफताब का रवैया

आफताब के स्‍कूल के एक दोस्‍त ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, 'अभी उसका बर्ताव कैसा है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है क्‍योंकि सालों से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं, लेकिन स्‍कूल में वह काफी अच्‍छा था। उसके इस कारनामे के बारे में जाकर हैरान हूं। मैं सोच भी नहीं सकता हूं कि मेरा स्‍कूल फ्रेंड कुछ ऐसा कर सकता है, किसी को मारकर उसकी बॉडी के टुकड़े कर सकता है। यह खौफनाक है।'

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड के खिलाफ दिल्ली के महरौली में प्रदर्शन, पुलिस ने तेज की जांच

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें