Shraddha Murder Case: महाराष्ट्र में और भी हो सकती हैं ऐसी घटनाएं, मंत्री ने महिला आयोग को लिखा पत्र
Shraddha Murder Case महाराष्ट्र के महिला व बाल मंत्री मंगल प्रभात ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड से सीख लेते हुए हमने महिला आयोग को पत्र लिखकर एक पथक गठित करने के आदेश दिए हैं क्योंकि ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में और भी हो सकती हैं।
By AgencyEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Sat, 19 Nov 2022 05:59 PM (IST)
मुंबई, एजेंसी। Shraddha Murder Case: महाराष्ट्र के महिला व बाल मंत्री मंगल प्रभात (Mangal Prabhat) ने शनिवार को कहा कि श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) से सीख लेते हुए हमने महिला आयोग (Women Commission) को पत्र लिखकर एक पथक गठित करने के आदेश दिए हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में और भी हो सकती हैं। बच्ची जब 18 साल से अधिक की हो जाती है, तो बच्ची को न घरवाले और न पुलिस रोक पाती है।
मुंबई में पति-पत्नी बनकर रह रहे थे दोनों
मुंबई (Mumbai) में पिछले साल आफताब व श्रद्धा पति-पत्नी बनकर एक मकान में 10 माह तक किराये पर रहे थे। फ्लैट की मालकिन का दावा है कि दोनों ने रियल-स्टेट एजेंट से कहा था कि वे घर के अन्य सदस्यों के साथ रहेंगे, लेकिन केवल दोनों ही रहते थे और झगड़ा करते रहते थे। महरौली में भी उसने श्रद्धा को पत्नी बताकर फ्लैट लिया था।
मुंबई की श्रद्धा के आफताब ने किए थे 35 टुकड़े
श्रद्धा वालकर के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को कानून के शिकंजे में कसने के लिए पुलिस लगातार जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है। पुलिस गूगल, मैसेंजिंग एप व अन्य टेलीकाम आपरेटर्स से श्रद्धा और आफताब के बीच हुई चैटिंग की जानकारी जुटाने में जुट गई है। इसके लिए विधि विभाग ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुंबई की श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के करीब 35 टुकड़े करने वाला आफताब दिल्ली पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है।2020 में भी आफताब ने श्रद्धा के साथ की थी मारपीट
श्रद्धा के एक दोस्त का कहना है कि 2020 में भी आफताब ने श्रद्धा के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया था। तब उसने फोन कर दोस्तों से मदद मांगी थी। मामला पुलिस तक पहुंचा था, लेकिन आफताब के माफी मांगने पर भावुक हुई श्रद्धा ने कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया था।
नशा लेने का आदी है आफताब
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आफताब नशा लेने का आदी है। श्रद्धा की हत्या करने के बाद भी उसने नशा लिया और पूरी रात शव के पास रहा था। सुबह फ्रिज और आरी लाकर शव के टुकड़े करने और सुबूत मिटाने के प्रयास में जुट गया था। सूत्र बताते हैं कि आफताब नशीले पदार्थ की तस्करी भी करता था।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।