Maharashtra: नागपुर में कार और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, एक गंभीर; पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बाहरी इलाके में एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में करीब छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास देर रात 12.15 से 2 बजे के बीच हुई। मामले की जांच की जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 16 Dec 2023 10:52 AM (IST)
पीटीआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बाहरी इलाके में एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में करीब छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास देर रात 12.15 से 2 बजे के बीच हुई।
उन्होंने कहा, एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सात लोग कार में यात्रा कर रहे थे, तभी उनका वाहन सोयाबीन ले जा रहे ट्रक से टकरा गया।Maharashtra | Six people died after a truck rammed into a car at Sonkhamb in Katol taluka, Nagpur, late last night.
— ANI (@ANI) December 16, 2023
The injured have been admitted to the trauma centre at the government medical hospital in Nagpur: Nagpur Rural Police
(Pic Source: Nagpur Rural Police) pic.twitter.com/MHuLdtYywk
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई।उन्होंने बताया कि हादसे के बाद तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए नागपुर लाया गया और उनमें से दो की वहीं मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले हो सकता है कैबिनेट विस्तार, इन दावेदारों के नाम हैं शामिल यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में प्रशासनिक बदलाव शुरू, IAS राघवेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।