Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maharashtra: महाराष्ट्र में पिटाई के बाद छात्र ने लगा ली फांसी, मचा हड़कंप; स्कूल निदेशक गिरफ्तार

ठाणे जिले के कल्याण में एक स्कूल के निदेशक को 16 वर्षीय छात्र की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वराप के सेक्रेड हार्ट स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र अनीश दलवी ने गुरुवार को निंबावली गांव में अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 13 Jul 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र में पिटाई के बाद छात्र ने लगा ली फांसी, मचा हड़कंप

 पीटीआई, ठाणे। ठाणे जिले के कल्याण में एक स्कूल के निदेशक को 16 वर्षीय छात्र की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वराप के सेक्रेड हार्ट स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र अनीश दलवी ने गुरुवार को निंबावली गांव में अपने घर में फांसी लगा ली।

टिटवाला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि उसके माता-पिता ने पुलिस को बताया है कि एक छात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर एक संदेश भेजने के आरोप में स्कूल निदेशक एल्विन एंथोनी द्वारा पिटाई किए जाने के बाद दलवी ने परेशान होकर यह कदम उठाया।

एंथनी ने कथित तौर पर दलवी और दो अन्य को निष्कासित करने की धमकी दी थी। एंथोनी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।