Move to Jagran APP

Maharashtra Election Result: स्वरा भास्कर के पति फहाद या नवाब की बेटी, कौन आगे? यहां पढ़ें राउंड वार अपडेट

Swara Bhaskars Husband Fahad Ahmad vs Sana Malik Battle for Anushakti Nagar Seat महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। अणुशक्ति नगर सीट पर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद (एनसीपी-शरद पवार) और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक (एनसीपी-अजित पवार) के बीच टक्कर है। नवाब मलिक के गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। मतगणना जारी है। क्‍या हैं परिणाम यहां पढ़ें

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Sat, 23 Nov 2024 11:44 AM (IST)
Hero Image
अणुशक्ति नगर में मलिक परिवार का दबदबा कायम रहेगा या स्वरा भास्कर के पति फहाद को चुनेगी जनता?
डिजिटल डेस्‍क, मुंबई। Swara Bhaskars Husband Fahad Ahmad vs Sana Malik Battle: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और फिर ईवीएम खुलीं। महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है। महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर चुनावी जंग में उतरे थे। फहाद अहमद का मुकाबला एनसीपी (अजित पवार) की प्रत्‍याशी और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है।

महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज नतीजों का एलान किया जाएगा। मतगणना शुरू हो गई है। राज्य की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल अणुशक्ति नगर सीट पर देश भर के लोगों की नजर बनी हुई है। अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी (शरद पवार) के चुनाव लड़े। फहाद के सामने अजित पवार ने एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया था।

मतगणना जारी: स्‍वरा के पति आगे 

अणुशक्ति नगर सीट पर भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी  स्‍वरा भास्‍कर के पति आगे चल रहे हैं। फहाद शुरुआती रुझानों से आगे चल रहे, लेकिन बीच में सना मलिक आगे निकल गई थीं। हालांकि, सना फिर पीछे हो गई हैं।  

 बता दें कि इस चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट पर 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जोकि पिछली बार के विधानसभा चुनाव से कम है। 2019 के विधानसभा में यहां 55.27 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें - Maharashtra vidhan sabha Result 2024: दस VIP सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, पवार-शिंदे और फडणवीस समेत दिग्‍गजों में कौन आगे?

राजनीतिक लिहाज से अहम है ये सीट

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट को नवाब मलिक का गढ़ माना जाता है। वह कई बार यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप जेल में गए। रिहाई के बाद वह एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए। शुरुआत में अजित पवार नवाब मलिक को टिकट दे रहे थे, लेकिन एनसीपी-अजित की सहयोगी पार्टी भाजपा के विरोध के बाद उन्होंने नवाब मलिक की बेटी को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा।

सपा छोड़ एनसीपी-शरद पवार में शामिल हुए फहाद

स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद पहले समाजवादी पार्टी में थे। आईएनडीआईए में सपा को ज्‍यादा सीटे नहीं मिलीं तो फहाद एनसीपी-शरद पवार के टिकट पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट चुनावी मैदान में उतरे। इसके बाद यह सीट सुर्खियों में आ गई। यह सीट चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी के लिए भी चर्चा में रही।

जहां स्वरा के पति फहाद ने सना मलिक पर परिवारवाद का आरोप लगाया। कहा कि सना नवाब मलिक की बेटी हैं, बस यही उनकी उपलब्धि है और इसीलिए उन्हें टिकट मिल गया। वहीं सना मलिक ने पलटवार करते हुए कहा था कि किसी नेता की बेटी होना बेहतर है किसी एक्ट्रेस का पति होने से। 

यह भी पढ़ें - Maharashtra Vidhan Sabha Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, रुझानों में MVA ने महायुति पर बनाई बढ़त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।