26/11 Terrorist Attack: तहव्वुर राणा ने की थी मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रेकी, अनुपूरक आरोपपत्र में दावा
26/11 Terrorist Attack मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों के सह-साजिशकर्ता और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा ने 405 पेज की अनुपूरक आरोपपत्र में बताया है कि मुंबई के उपनगर पवई के रेनेसां होटल में दो दिन रुकने के दौरान वहां के कर्मचारियों से उसने भीड़भाड़ वाले इलाकों को लेकर होटल के कर्मचारियों से चर्चा की थी।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 27 Sep 2023 12:12 AM (IST)
मिड डे, मुंबई। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों के सह-साजिशकर्ता और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा ने 405 पेज की अनुपूरक आरोपपत्र में बताया है कि मुंबई के उपनगर पवई के रेनेसां होटल में दो दिन रुकने के दौरान वहां के कर्मचारियों से उसने भीड़भाड़ वाले इलाकों को लेकर होटल के कर्मचारियों से चर्चा की थी। इसके बाद वह रेकी करने हमले वाले स्थलों जैसे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर भी गया था।
मुंबई के होटल में ठहरा था राणा
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार आतंकी तहव्वुरराणा की ट्रैवल हिस्ट्री के मिले विस्तृत ब्योरों से पता चला है कि आतंकी हमलों से पहले 62 वर्षीय राणा नवंबर, 2008 में पवई के एक होटल में ठहरा था, जहां उसने पासपोर्ट और वीजा की कॉपी जमा की थी। होटल ने राणा के इस रिकार्ड का पूरा ब्योरा रखा था।यह भी पढ़ेंः 'स्पीकर पर BJP और केंद्र का दबाव, इसलिए अयोग्यता याचिका के सुनवाई में हो रही देरी', शिवसेना UBT नेता का दावा
अधिकारी ने बताया कि इस होटल में प्रवास के दौरान ही राणा ने भीड़भाड़ वाले इलाकों के बारे में चर्चा की थी। बाद में इन्हीं में से कई स्थानों पर आतंकी हमले हुए थे। अधिकारी ने राणा और डेविड कोलमैन हेडली के बीच ई-मेल के आदान-प्रदान का भी ब्योरा दिया है। हेडली ने शिवसेना के कार्यकर्ता राजाराम रेगे के बारे में भी पूछताछ की थी और अपने मुंबई प्रवास के दौरान उसकी मदद चाही थी।
शिवसेना और मातोश्री देखना चाहता था राणा
राणा ने डेविड हेडली को 26/11 के पाकिस्तानी हैंडलर मेजर इकबाल के बारे में बताया था और उससे रेगे के बारे में विचार-विमर्श करने की सलाह दी थी। क्राइम ब्रांच को दिए अपने पूर्ववर्ती बयान में रेगे ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह शिवसेना भवन के करीब हेडली से मिला था। उन्हें लगा था कि हेडली एक पर्यटक है और शिवसेना भवन और मातोश्री देखना चाहता है।राणा के खिलाफ दस्तावेजी साक्ष्य और कुछ बयान मिले हैं, जिनमें साजिश में उसकी भूमिका पता चलती है। दस्तावेजी साक्ष्य से पता चलता है कि राणा 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के साथ साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। राणा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हेडली को भारतीय पर्यटक वीजा दिलाने में मदद की थी। साथ ही, 26/11 के आतंकी हमलों को अंजाम देने में लश्कर-ए-तैयबा की मदद की थी।
यह भी पढ़ेंः मुंबई हमले में तहव्वुर राणा के खिलाफ चार्जशीट हुआ दायर, 26/11 अटैक से पहले पवई के एक होटल में दो दिनों तक रुका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।