Video: मुंबई के कूपर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा, जमकर मचा हंगामा
मुंबई के कूपर अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 22 Jul 2020 08:15 AM (IST)
मुंबई, एएनआइ। मुंबई के कूपर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक मरीज की मौत हो गयी, जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। ये घटना 19 जुलाई की है। परिजनों का आरोप है कि मरीज को इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। अस्पताल में बनाए गए हंगामे के वीडियो में, उत्तेजित परिवार के सदस्यों को मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर परेशान करते और गाली देते देखा जा सकता है।
#WATCH Mumbai: Relatives of a patient, who died at Cooper Hospital in Mumbai where he was admitted for treatment, create ruckus at the hospital. His family alleges that he was administered an injection after which he died. (Note: Abusive language) (19.07.2020) pic.twitter.com/qm9bC8lBPD
— ANI (@ANI) July 21, 2020
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को अस्पताल प्रशासन का बचाव किया और मृतक के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को "दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया। मरीज का उपचार आइसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा था, उसकी हालत देख उसे अस्पताल में तुरंत भर्ती किया गया था। बीएमसी का कहना है कि मरीज के मुंह से खून बह रहा था इसलिए उसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गयी थी। मरीज में निमोनिया के लक्षण दिख रहे थे। हालांकि, निमोनिया और कोविड के लक्षण काफी मिलते-जुलते होते हैं। ऐसे में मरीज की मौत की वजह को निमोनिया और कोरोना संदिग्ध बताकर रजिस्टर्ड किया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों इसी तरह का वाकया घाटकोपर के एक अस्पताल में भी हुआ था अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला (40) की मौत हुई है। ये महिला पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थी, लेकिन अचानक इसकी तबीयत इतनी बिगड़ गयी कि उसकी मौत हो गयी।
LIVE Coronavirus Maharashtra Update: 3.27 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, फिर सामने आये 8,369 नए मामले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।