Move to Jagran APP

Mumbai AC local train: मध्य रेलवे पर पहले ही दिन परेशानी का सबब बनी एसी लोकल ट्रेन

Mumbai AC local train मुंबई की ट्रांस-हार्बर लाइन पर वातानुकूलित ईएमयू लोकल ट्रेन में पहले ही दिन यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 12:50 PM (IST)
Mumbai AC local train: मध्य रेलवे पर पहले ही दिन परेशानी का सबब बनी एसी लोकल ट्रेन
मुंबई, मिड डे। मुंबई की वातानुकूलित ईएमयू लोकल ट्रेन की ट्रांस-हार्बर लाइन पर पहली सेवा पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। दरअसल स्टेशनों पर भारी भीड़ के कारण हर स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे खोलने और बंद करने में असुविधा हो रही थी जिसकी वजह से सभी स्टेशनों पर ट्रेन देर से पहुंच रही थी। 

मिड डे ने सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर ठाणे स्टेशन का दौरा किया, 9 बजकर 45 मिनट पर ठाणे-नेरुल एसी ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। ये ट्रेन पूरी तरह से यात्रियों से पैक थी इसलिये स्टेशन पर उतरने और चढऩे के लिए लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेन में अत्याधिक भीड़ होने के कारण टिकट चेकिंग की कोई गुंजाइश ही नहीं थी। परेशान यात्रियों का कहना था कि अगर इस ट्रेन में रोज ऐसा ही होने वाला है तो भगवान हमें इसमें यात्रा करने से बचाये। 

ट्रेन में सवार एक यात्री अंकुश गवांड ने कहा कि जब तक ट्रेन व्यवस्थित नहीं हो जाती इसे ऑफिस टाइमिंग में चलाने की बजाय दोपहर में चलाना चाहिये। दरअसल अत्याधिक भीड़ होने के कारण ट्रेन का दरवाजा बंद होने में असुविधा हो रही थी। जिससे हर स्टेशन पर ट्रेन देर से पहुंच रही थी।

नियमों के अनुसार एसी ट्रेन का किराया प्रथम श्रेणी के किराये से अधिक है। इस ट्रेन के लिए यात्रियों को यात्रा करने से पहले टिकट खरीदना होगा। हालांकि शुक्रवार सुबह इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों में सभी ने सामान्य टिकट लिया हुआ था। 

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने मिड-डे को बताया, एसी ट्रेन दिन में दो चरणों में चलती है। शाम 4 बजे के बाद शुरू होने वाला दूसरा चरण सामान्य था उसमें सुबह जैसी कोई परेशानी नहीं हुई थी। बता दें कि मार्च 2020 तक छह और एसी लोकल ट्रेन लाने की योजना है।

Budget 2020: नई रेल लाइनों की हो सकती है घोषणा, हिमाचल को पंजाब से जोड़ने की है तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।