Move to Jagran APP

Maharashtra: गौतम नवलखा और ISI एजेंट नबी फई के बीच है सांठगांठ- NIA कोर्ट

NIA की एक विशेष अदालत ने कहा है कि माओवादी संपर्क मामले में आरोपित मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट सैयद गुलाम नबी फई के बीच सांठगांठ है। फई को अमेरिका में आतंकी वित्तपोषण मामले में दोषी ठहराया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 14 Apr 2023 10:23 AM (IST)
Hero Image
गौतम नवलखा और ISI एजेंट नबी फई के बीच है सांठगांठ
मुंबई, एजेंसी। NIA की एक विशेष अदालत ने कहा है कि माओवादी संपर्क मामले (Maoist Liaison Cases) में आरोपित मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट सैयद गुलाम नबी फई के बीच सांठगांठ है।

फई आतंकी वित्तपोषण मामले में दोषी

फई को अमेरिका में आतंकी वित्तपोषण मामले (Terror financing case in America) में दोषी ठहराया गया था। अदालत ने नवलखा को जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि नवलखा के ISI एजेंट से संबंध दिखाई देते हैं। बम्बई हाई कोर्ट ने पिछले महीने विशेष न्यायाधीश द्वारा पारित एक आदेश को रद्द कर दिया था और उन्हें नवलखा की जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई करने का निर्देश दिया था।

हाई कोर्ट ने कहा था कि विशेष अदालत के आदेश में अभियोजन पक्ष द्वारा दिए गए सबूतों का विश्लेषण शामिल नहीं है। NIA के विशेष न्यायाधीश राजेश कटारिया (NIA Special Judge Rajesh Kataria) ने नए सिरे से दलीलें सुनने के बाद 6 अप्रैल को 69 वर्षीय गौतम नवलखा को जमानत देने से इनकार कर दिया।

2018 में गिरफ्तार हुआ था नवलखा

बता दें कि नवलखा को अगस्त 2018 में गिरफ्तार किया गया था और शुरुआत में उन्हें घर में नजरबंद रखा गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अप्रैल 2020 में उन्हें नवी मुंबई के तलोजा केंद्रीय जेल में भेजा दिया गया था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।