Mumbai: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर डेढ़ करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ तीन यात्री गिरफ्तार
Mumbai रविवार को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़े गए आरोपी दुबई जाने वाले थे और जब्त की गई विदेशी मुद्रा में 57900 यूरो और 442300 यूएई दिरहम शामिल हैं। रैकेट के मास्टरमाइंड को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 27 Mar 2023 05:38 PM (IST)
मुंबई, पीटीआई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा से भरे तीन ट्रॉली बैग बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि रविवार को पकड़े गए आरोपी दुबई जाने वाले थे और जब्त की गई विदेशी मुद्रा में 57,900 यूरो और 4,42,300 यूएई दिरहम शामिल हैं।
मास्टरमाइंड की तलाश जारी
अधिकारी ने कहा, "उन्हें एक गुप्त सूचना पर सीमा शुल्क काउंटर पर रोका गया था। वे हरियाणा से हैं। हमारी जांच के अनुसार, एक व्यक्ति ने उनमें से प्रत्येक को एक ट्रॉली बैग और दुबई का टिकट दिया था। अधिकारी ने कहा कि रैकेट के मास्टरमाइंड को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।"
खबर अपडेट की जा रही हैं......
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।