महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा गया सरकारी अस्पताल
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक जंगल में एक बाघ ने रविवार को एक व्यक्ति को मार डाला। अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पारोही के घर नहीं लौटने पर तलाशी अभियान चलाया गया जिसके बाद रविवार सुबह उनका शव कंपार्टमेंट नंबर 406 में मिला। फाइल फोटो।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 26 Mar 2023 10:54 PM (IST)
चंद्रपुर, पीटीआई। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक जंगल में एक बाघ ने रविवार को एक व्यक्ति को मार डाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित भजनदास पारोही शनिवार को जलाऊ के लिए लकड़ी इकट्ठा करने जूनोना के जंगल में गया था। हालांकि वह वापस नहीं लौट पाया। अधिकारी ने कहा, "महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक जंगल में रविवार को एक 50 वर्षीय व्यक्ति को एक बाघ ने मार डाला।"
तलाशी अभियान के बाद मिला शव
उन्होंने कहा कि पारोही के घर नहीं लौटने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद रविवार सुबह उनका शव कंपार्टमेंट नंबर 406 में मिला और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिवार को इस मामले में प्रारंभिक मुआवजा दे दिया गया है और बचे राशि को वन विभाग के नियमों के अनुसार वितरित की जाएगी।
2022 में 53 लोगों की हुई है मौत
मालूम हो कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघों और तेंदुओं के हमले में साल 2022 में कम से कम 53 लोग मारे गए थे। राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पिछले सप्ताह विधानसभा में यह जानकारी दी थी। मंत्री ने यह भी कहा था कि इसी अवधि के दौरान विभिन्न घटनाओं में 14 बाघों की भी मौत हुई है। मुनगंटीवार ने विधानसभा में कहा, "अकेले चंद्रपुर जिले में 2022 में बाघों के हमले में 44 लोग मारे गए थे, जबकि तेंदुओं के हमले में नौ अन्य मारे गए थे।"आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।