Train Derailment Palghar: पालघर के पास मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं प्रभावित; हेल्पलाइन नंबर जारी
Train Derailment Palghar महाराष्ट्र के पालघर यार्ड में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेनों के साथ-साथ यहां स्थानीय रेल नेटवर्क का यातायात बाधित हो गया। इस घटना की जानकारी पश्चिमी रेलवे ने मंगलवार को दी। पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि 28 मई 2024 को सभी डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं।
एएनआई, मुंबई (महाराष्ट्र)। Train Derailment Palghar: महाराष्ट्र के पालघर यार्ड में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेनों के साथ-साथ यहां स्थानीय रेल नेटवर्क का यातायात बाधित हो गया। इस घटना की जानकारी पश्चिमी रेलवे ने मंगलवार को दी।
Maharashtra | Dahanu Road-Panvel-Vasai Road, Vasai Road-Panvel-Vasai Road and Vasai Road-Panvel-Dahanu Road trains are fully cancelled after wagons of a goods train derailed at Palghar. The inconvenience caused is deeply regretted: Western Railway
— ANI (@ANI) May 29, 2024
निम्नलिखित ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है:पश्चिम रेलवे ने कहा, 09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को अंबरगांव रोड पर, 09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को सचिन पर, 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को भिलाड पर, 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वापी पर, 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस को वलसाड पर, 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस को बिलिमोरा पर, 09180 सूरत-विरार एक्सप्रेस को उधना पर टर्मिनेट किया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 28 मई को सभी डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गई थी।पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक ने एक्स पर कहा कि पालघर यार्ड में मालगाड़ियों के पटरी से उतरने के कारण, 28 मई, 2024 को सभी डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं।
इसका विवरण कुछ इस प्रकार है-ट्रेन नंबर 93028 (दहानू रोड- विरार), ट्रेन नंबर 93030 (दहानू रोड-चर्चगेट), ट्रेन नंबर 93032 (दहानू रोड-चर्चगेट), ट्रेन नंबर 93034 (दहानू रोड-चर्चगेट), ट्रेन नंबर 93036 (दहानू रोड-विरार), ट्रेन नंबर 93038 (दहानू रोड-विरार), ट्रेन नंबर 93029 (विरार-दहानू रोड), ट्रेन नंबर 93031 (दादर-दहानू रोड) विरार तक चलेगी। ट्रेन नंबर 93033 (विरार-दहानू रोड) ट्रेन नंबर 93035 (विरार-दहानू रोड) 93037 (चर्चगेटी-दहानूर रोड)।
डीआरएम मुंबई सेंट्रल ने एक्स पर पोस्ट किया कि रेलवे अधिकारियों ने पालघर यार्ड में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण हेल्प डेस्क के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं।निम्नलिखित हेल्प डेस्क उपलब्ध कराए गए हैं: वापी: 022 676 49545; सूरत: 022 676 41204, 0261 2401797।रेलवे अधिकारियों ने आगे बताया कि मरम्मत कार्य जारी है।यह भी पढ़ें- 'बढ़ती निगरानी के कारण सामने आ रहे साइबर धोखाधड़ी के अधिक मामले', अमित शाह ने कहा- पिछले एक साल में 27 लाख शिकायतें दर्ज की गईं यह भी पढ़ें- तेलंगाना में बच्चा बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार; 13 बच्चों को बचाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।