Maharashtra: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की खाई में गिरने से मौत, कुंभे झरने की बना रही थी वीडियो
झरने की तस्वीरें-वीडियो लेते समय अन्वी का पैर फिसल गया और वह सीधे 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही माणगांव पुलिस के अधिकारी बचाव बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद बचाव अभियान शुरू किया। रायगढ़ के एपी सोमनाथ घर्गे ने बताया कि खाई में गिरने के बाद महिला जीवित थी और उसे बचा लिया गया था।
एएनआई, रायगढ़ (महाराष्ट्र)। Aanvi Kamdar Death महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुंभे झरने की वीडियो शूट कर रही एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई। ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की पहचान मुंबई निवासी 26 साल की अन्वी कामदार के रूप में हुई है।
अन्वी कामदार एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थी और उन्हें इंस्टाग्रम रील शूट करने का शौक था। वह अपने दोस्तों के साथ कुंभे झरने पर बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने गई थीं।
अन्वी 350 फुट गहरी खाई में गिरी
झरने की तस्वीरें और वीडियो लेते समय अन्वी का पैर फिसल गया और वह सीधे 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही माणगांव पुलिस के अधिकारी बचाव बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद बचाव अभियान शुरू किया।जीवित थी महिला, उसे बचा लिया गया था- पुलिस
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने बताया कि खाई में गिरने के बाद महिला जीवित थी और उसे बचा लिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।