Move to Jagran APP

Tunisha Sharma News: तुनिषा शर्मा के एक और ब्वायफ्रेंड का नाम आया सामने, शीजान की जमानत पर जल्द आएगा फैसला

निषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपित शीजान खान के वकील ने आज कोर्ट को बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा ने अली नाम के एक लड़के दोस्ती कर ली थी और उसके साथ डेट पर भी गई थी।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 09 Jan 2023 09:13 PM (IST)
Hero Image
तुनिषा शर्मा के एक और ब्वायफ्रेंड की जानकारी सामने आई है।
राज्य ब्यूरो मुंबई। टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में सोमवार को एक नई जानकारी सामने आई। टीवी धारावाहिक अली बाबाः दास्तान-ए-काबुल में तुनिषा के सहकलाकार एवं अब तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपित शीजान खान के वकील ने आज कोर्ट को बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा ने अली नाम के एक लड़के दोस्ती कर ली थी, और उसके साथ डेट पर भी गई थी।

अदालत आज शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। लेकिन यह सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। अब बुधवार को तुनिषा के वकील का पक्ष सुनने के बाद अदालत शीजान की जमानत पर फैसला सुनाएगी। फिलहाल शीजान न्यायिक हिरासत में है।

मेरे धर्म की वजह से ही मुझे गिरफ्तार किया गया: शीजान 

आज शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्र ने अदालत को बताया कि शीजान से ब्रेकअप होने के बाद ही तुनिषा ने टिंडर एप के जरिए अली नाम के एक लड़के से न सिर्फ दोस्ती कर ली थी, बल्कि वह उसके साथ डेट पर भी जा चुकी थी। यहां तक कि 24 दिसंबर को आत्महत्या करने से 15 मिनट पहले उसने अली से ही बात भी की थी। अपने वकील के जरिए शीजान ने अदालत से यह भी कहा कि मेरे धर्म की वजह से ही मुझे गिरफ्तार किया गया है और इस मामले को लवजिहाद का एंगल दिया गया है। वो (पुलिस) मुझसे दो दिन लगातार पूछताछ कर सकते थे। सारा सच बाहर आ जाता। मुझे गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं थी।

शीजान का परिवार को तुनिषा को जबर्दस्ती उर्दू सिखाना चाह रहा था 

शीजान ने पुलिस पर बिना सबूत के कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा एक भाई आटिज्म से पीड़ित है। वह मेरे बिना खाना भी नहीं खाता। उसे मेरी जरूरत है। कुछ दिनों पहले तुनिषा की मां ने प्रेस के सामने आरोप लगाया था कि शीजान का परिवार को तुनिषा को जबर्दस्ती उर्दू सिखाना चाह रहा था। इसका भी खंडन करते हुए वकील शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि शीजान एवं उसकी दोनों बहनों को भी उर्दू नहीं आती। वह धारावाहिक की मांग के अनुसार उर्दू की पंक्तियां याद करके बोलता है। तुनिषा की हिजाब पहने हुए तस्वीरें भी उसी धारावाहिक का हिस्सा हैं।

तुनिषा के वकील तरुण शर्मा ने दिया बयान 

शीजान के वकील द्वारा आज अदालत में लगाए गए आरोपों पर तुनिषा के वकील तरुण शर्मा का भी बयान आया है। शर्मा ने कहा है कि उन्होंने बचाव पक्ष से कुछ दस्तावेज अदालत में जमा करवाए हैं, और अदालत से उनका जवाब देने के लिए कुछ समय भी मांगा है। बुधवार को सुनवाई के दौरान हम ये जवाब देंगे। शर्मा ने तुनिषा द्वारा अंतिम समय में कई गई बातचीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि तुनिषा ने आत्महत्या से पहले जीशान से बात नहीं की थी, तो उसे यह पता कैसे चला कि वह किसी और से बात कर रही है। शर्मा के अनुसार तुनिषा की आखिरी बातचीत का पता तो अभी पुलिस भी उसके आईफोन से नहीं लगा सकी है।

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma की मां का नया खुलासा, कहा- शीजान खान की दूसरी गर्लफ्रेंड से चैट पढ़कर बेटी हो गई थी अपसेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।