Move to Jagran APP

गुजरात में अस्पताल का बड़ा कांड: आयुष्मान योजना के 19 लोगों को किया भर्ती, बिना बताए कर दी एंजियोप्लास्टी, 2 की मौत

गुजरात में एक अस्पताल में दो मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था। इसके बाद 19 मरीजों को अस्पताल लाया गया। यहां सभी लोगों की एंजियोग्राफी की गई। आरोप है कि अस्पताल ने सात मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी। मगर इसकी जानकारी नहीं दी। अब इनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
एंजियोप्लास्टी के बाद दो लोगों की मौत से हड़कंप। ( सांकेतिक फोटो)
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (पीएमजेएवाई) के दो लाभार्थियों की एंजियोप्लास्टी के बाद मौत हो गई जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर है। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की।

मृतकों के स्वजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने सभी को अंधेरे में रखा और सरकारी योजना के तहत चिकित्सा बिल बढ़ाने के लिए जल्दबाजी में एंजियोप्लास्टी की। इस बीच गुजरात सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।

बता दें कि पीएमजेएवाई के तहत जरूरतमंद लोगों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। ख्याति मल्टीस्पेशिएल्टी अस्पताल प्रशासन ने 10 नवंबर को मेहसाणा जिले के बोरीसणा गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया था। इसके बाद 19 मरीजों को यह कहकर अहमदाबाद स्थित अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था कि उनकी एंजियोग्राफी करनी पड़ेगी।

स्टेंट लगाने के बाद हुई मौत

अस्पताल पर आरोप है कि इन सभी मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। यहीं नहीं, इनमें से सात मरीजों को बिना बताए उनकी एंजियोप्लास्टी भी कर दी गई। नागरभाई सेनमा (59) और महेश बारोट (45) की सोमवार को एंजियोप्लास्टी के साथ-साथ स्टेंट लगाने की प्रक्रिया के तुरंत बाद मौत हो गई जबकि पांच अन्य मरीजों को गंभीर हालत के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद मरीजों के स्वजनों ने हंगामा करते हुए वार्ड में तोड़फोड़ की।

आरोप- जल्दबाजी में किया ऑपरेशन

19 मरीजों के रिश्तेदारों ने सोमवार रात अस्पताल के बाहर बनाए गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि अस्पताल ने जल्दबाजी में ऑपरेशन किया और सिर्फ आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुचित लाभ लेने के लिए सभी को अंधेरे में रखा। एक पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनका मोबाइल भी अस्पताल प्रबंधन ने अपने पास रख लिया और सरकारी योजना के पंजीकरण व इलाज खर्च के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। यही नहीं, अस्पताल प्रशासन ने घटना के बाद भी एक मरीज के स्वजनों से अलग से 25 हजार रुपये वसूल लिए।

सख्त सजा देने की उठी मांग

ख्याति अस्पताल पर 2022 में भी साणंद में ऐसे ही शिविर का आयोजन करने के बाद दो मरीजों की मौत का आरोप लगा था। पूर्व उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। पटेल ने पीड़ितों से भी मुलाकात की।

बताया जाता है कि अस्पताल का चेयरमेन कार्तिक पटेल एक नामी बिल्डर है और स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में उसने बड़ा निवेश किया है। इस समूह पर सरकारी योजनाओं के नाम पर रुपये हड़पने के पहले भी आरोप लग चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 'खरगे जी आपका घर किसने जलाया बताओ, वोट के लिए परिवार को भूल गए? सीएम योगी का खरगे पर पलटवार

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसे होगी जीत? केजरीवाल ने 'जिला सम्मेलन' में दे दी कार्यकर्ताओं को सीख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।