Move to Jagran APP

Maharashtra Politics: 'राजनीति में या तो आप रहोगे या मैं रहूंगा', फडणवीस को उद्धव ने दी चेतावनी?

मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उन्हें बताया था कि कैसे फणडवीस ने उन्हें और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को जेल में डालने की साजिश रची थी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं ताजा विवाद क्या है-

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 31 Jul 2024 07:14 PM (IST)
Hero Image
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी दी है कि राजनीति में या तो तुम रहोगे या मैं रहूंगा। उद्धव ने यह बात आज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

बांद्रा स्थित रंग शारदा सभागृह में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें महाविकास आघाड़ी सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस मुझे एवं मेरे पुत्र आदित्य को जेल भेजना चाहते थे। अब तक मैं बहुत कुछ सहता रहा। लेकिन अब मैं कहता हूं कि महाराष्ट्र की राजनीति में या तो तुम (फडणवीस) रहोगे, या मैं रहूंगा।

उद्धव ने आगे कहा कि आप मेरा सब कुछ छीन लो। लेकिन हम आपकी नाक पर पैर रखकर सत्ता लेकर आएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अपना चुनाव चिह्न का केस सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है। मुझे मेरा ‘शिवसेना’ नाम चाहिए। जब तक यह नहीं मिलता, आप सब लोग नए चुनाव चिह्न ‘मशाल’ का घर-घर प्रचार कीजिए।

'सत्ता पक्ष में बैठे ये लोग नपुंसक हैं'

उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के साथ-साथ भाजपा के केंद्रीय नेताओं को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी, जो इन लोगों (मोदी-शाह) के खिलाफ बोले। लेकिन हम बोले। मैंने कहा कि हम तो ऐसे ही हैं। सत्ता पक्ष में बैठे ये लोग नपुंसक हैं। इन्होंने हमारी पार्टी तोड़ दी। लेकिन हम झुके नहीं। फिर उद्धव ने दिल्ली के नेताओं को भी चुनौती देते हुए कहा कि आप चुनाव प्रचार के लिए मुंबई आओ। हम आपकी बची-खुची गर्मी भी निकाल देंगे। आपको भीख का कटोरा लेकर ही हमारे सामने आना होगा। उद्धव ने कहा कि ये हमारा आखिरी चुनाव है। अगर ये चुनाव जीत गए, तो इस देश में हमें कोई चुनौती नहीं दे सकता है।

क्या आपको मेरे हिंदू होने पर आपत्ति है- उद्धव

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर उनके विरोधी हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाते रहे हैं। आज उन्होंने खुलकर कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों और ईसाइयों ने खुलकर उनका समर्थन किया। उद्धव ने कहा कि मुस्लिम समाज की एक सभा में मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको मेरे हिंदू होने पर आपत्ति है ? लोगों ने कहा – नहीं। फिर उद्धव ने शिवसेना से गद्दारी करनेवालों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको जाना है, जाओ। लेकिन भीतर रहकर दगाबाजी मत करो। मैं शिवसैनिकों को लेकर लड़ाई जीतूंगा। आप रहोगे या मैं रहूंगा।

यह भी पढ़ें- Puja Khedkar: पूजा खेडकर से छिनी अफसरी, UPSC ने रद की उम्‍मीदवारी; सरकारी नौकरी के लिए हुईं अयोग्‍य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।