'गिरफ्तारी वाली उद्धव ठाकरे की कहानी फर्जी', सीएम एकनाथ शिंदे बोले- उनकी भाषा भी निम्न स्तर की
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उद्धव का बयान फर्जी कहानी है। सीएम ने यह भी कहा कि ठाकरे निम्न स्तर की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। बता दें कि बुधवार को उद्धव ठाकरे ने राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर उन्हें और बेटे आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की साजिश का आरोप लगाया था।
पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ने लगा है। हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार पर उन्हें और बेटे आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे का बयान झूठी कहानी है।
यह भी पढ़ें: 'पूर्व पति ने ही चैन से बांध मरने के लिए छोड़ा', जंगल में मिली अमेरिकी महिला ने दिया लिखित बयान
निम्न स्तर की भाषा बोल रहे ठाकरे
सीएम एकनाथ शिंदे 'लड़की बहिन योजना' का उद्घाटन करने सिल्लोड पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ठाकरे इस मामले में निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे ने बुधवार को दावा किया था कि राकांपा (SP) नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में कहा था कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और उनके बेटे को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि गृह विभाग की जिम्मेदारी भी देवेंद्र फडणवीस के पास है।उद्धव ने फडणवीस को दी चेतावनी
उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को चुनौती दी और कहा कि सब कुछ सहन करने के बाद अब मैं दृढ़ निश्चय के साथ खड़ा हूं। या तो आप वहां होंगे या मैं। उधर, सीएम शिंदे ने कहा कि उद्धव और आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी का मुद्दा एक फर्जी कहानी है। ठाकरे निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।