Move to Jagran APP

Maharashtra में वेदांता पर घमासान, उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के दिल्‍ली दौरे पर कहा- अब क्‍या मुजरा करने गए हैं

Maharashtra की राजनीति में वेदांता ग्रुप के सेमीकंडक्‍टर मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट के गुजरात चले जाने को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसे लेकर सत्‍ता पक्ष और विपक्षी एक-दूसरे पर आराेप लगा रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर इसी मुद्दे को लेकर निशाना साधा है।

By Arijita SenEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 11:50 AM (IST)
Hero Image
महाराष्‍ट्र की राजनीति में वेदांता ग्रुप के सेमीकंडक्‍टर मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट को लेकर घमासान
मुंबई, एजेंसी। वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) का सेमीकंडक्‍टर मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट (Semiconductor Manufacturing Unit) अहमदाबाद (Ahmedabad) के पास लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस पर लगभग 20 अरब डॉलर की लागत आएगी। इस परियोजना को लेकर महाराष्‍ट्र में विपक्षी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakrey) ने बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्‍होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) से बात क्‍यों नहीं की। दरअसल, इसे लेकर विवाद इस वजह से है क्‍योंकि पहले यह यूनिट पुणे के पास तालेगांव में लगने वाली थी, लेकिन विपक्षी के मुताबिक सरकार की प्रचेष्‍ठा के अभाव में इसे गुजरात जाने दिया गया।

मालूम हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बुधवार की शाम को उद्योग मंत्री उदय सामंत, बंदरगाह मंत्री दादाजी भूसे और बागवानी मंत्री संदीपन भुमारे सहित दिल्‍ली के दौरे पर आए हैं। इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सीएम एकनाथ शिंदे आज दिल्‍ली मुजरा करने के लिए गए हैं। महाराष्‍ट्र का प्रोजेक्‍ट आखिर दूसरे राज्‍य में कैसे गया? उन्‍होंने (एकनाथ शिंदे) पीएम से इस बारे में बात क्‍यों नहीं की? क्‍या उनमें इस बारे में बात करने की हिम्‍मत नहीं है?'

बीएमसी चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे ने भरी हुंकार, कहा- सरकार कोई भी हथकंडा अपना ले हरा नहीं पाएंगे

वेदांता को वापस लाने के लिए सब मिलकर करें प्रयास: ठाकरे

अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को किसी पर आरोप लगाने के बजाय फॉक्सकॉन-वेदांत सेमीकंडक्टर परियोजना को अपने राज्‍य में वापस लाना चाहिए। उन्‍होंने यह भी कहा कि राज्य के बड़े हित के लिए सत्ता और विपक्ष दोनों को एक साथ आना चाहिए और परियोजना को वापस लाना चाहिए। ठाकरे ने इस मुद्दे पर अपनी बात नहीं रखने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की।

वेदांता की महाराष्‍ट्र में होगी वापसी: शिंदे

हालांकि, इस पर मुख्‍यमंत्री शिंदे ने भी अपना स्‍पष्‍टीकरण दिया है। उन्‍होंने कहा है, 'हमारी सरकार महज दो माह पुरानी है। हमने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो पिछले दो सालों में नहीं लिए गए थे। वेदांता महाराष्‍ट्र में आएगा। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात की है और मुझे इसका आश्‍वासन दिया गया है। पिछली सरकार की वजह से राज्‍य को कई परियोजनाओं से हाथ धोना पड़ा है।'

MHT CET counseling 2022: महाराष्ट्र सीईटी काउंसलिंग शुरू, B.Tech, BE प्रोगाम के लिए इस दिन तक करें रजिस्ट्रेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।