'न्याय देने की बजाय बयानबाजी करते थे', उद्धव ठाकरे ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को लेकर क्यों कही ऐसी बात?
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूर्व न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) अपने कार्यकाल के दौरान न्याय देने के बजाय एक टिप्पणीकार बनकर रह गए। अगर वह न्यायाधीश की जगह कानून के शिक्षक होते तो उन्हे शायद कहीं अधिक प्रसिद्धि मिलती। उन्होंने भाजपा के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर आपत्ति जताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा का असली नारा यूज एंड थ्रो होना चाहिए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर एक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पूर्व न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) अपने कार्यकाल के दौरान न्याय देने के बजाय एक टिप्पणीकार बनकर रह गए। अगर वह न्यायाधीश की जगह कानून के शिक्षक होते, तो उन्हे शायद कहीं अधिक प्रसिद्धि मिलती।
उद्धव ठाकरे ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पूर्व न्यायाधीश ने अपने कार्यकाल के दौरान शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता मामले में कोई फैसला नहीं दिया।
भाजपा पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भाजपा के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर आपत्ति जताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा का असली नारा 'यूज एंड थ्रो' होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र का सीएम था तब किसी को नहीं काटा गया था। भाजपा के पास बात करने के लिए असल मुद्दे नहीं है। इसलिए वो इस तरह की बात कर रही है।
मैं सीएम बनने का सपना नहीं देखता: उद्धव ठाकरे
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद खुद को मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वह सीएम बनने का सपना नहीं देखते हैं। उनकी प्राथमिकता उन लोगों को हराना है जो महाराष्ट्र का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अमित शाह ने फडणवीस को मुख्यमंत्री के संभावित उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर दिया है। क्या शिंदे और अजित पवार इससे सहमत हैं? क्या शिंदे भाजपा के साथ रहते हुए उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।