'...उल्टा लटका देंगे, महाराष्ट्र में चुनाव कराकर दिखाएं एकनाथ शिंदे', दशहरा रैली में विरोधियों पर गरजे उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान उद्धव विरोधी दलों पर जमकर बरसे। उद्धव ने एकनाथ शिंदे को चुनौती दी। उद्धव ने कहा कि एकनाथ महाराष्ट्र में चुनाव कराकर दिखाएं जनता आपको जवाब दे देगी।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 24 Oct 2023 09:55 PM (IST)
एजेंसी, मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने विजयादशमी के मौके पर दशहरा रैली को संबोधित किया। मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में हुई इस रैली के दौरान उद्धव ने विरोधी दलों पर जमकर प्रहार किया। उद्धव ने कहा कि देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है, लेकिन भारी बहुमत वाली एक पार्टी की नहीं।
एकनाथ शिंदे को चुनाव कराने की चुनौती
उद्धव ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव कराएं और महाराष्ट्र की जनता आपको बताएगी कि असली शिवसेना कौन है। मैं आपको महाराष्ट्र में चुनाव कराने की चुनौती देता हूं।
ये भी पढ़ें:
'घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान बर्दाशत नहीं कर पाते', दिग्विजय के नौटंकी वाले बयान पर शिवराज का पलटवार
दशहरा रैली में बोलते हुए उद्धव ने आगे कहा, 'शासक की कुर्सी अस्थिर होती है, तो देश मजबूत हो जाता है।' उद्धव ने मनमोहन सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी के शासन के दौरान मिली-जुली सरकार का जिक्र भी किया।
दशहरा रैली में बोलते हुए उद्धव ने आगे कहा, 'शासक की कुर्सी अस्थिर होती है, तो देश मजबूत हो जाता है।' उद्धव ने मनमोहन सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी के शासन के दौरान मिली-जुली सरकार का जिक्र भी किया।
बीजेपी पर वार
उद्धव ने बीजेपी पर जुबानी वार भी किया। उद्धव ने कहा, हमने एक मजबूत सरकार देखी। एक मजबूत सरकार होनी चाहिए, लेकिन प्रचंड बहुमत वाली किसी एक पार्टी की नहीं।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बीजेपी या जनसंघ ने देश की आजादी, मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम या संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन सहित किसी भी संघर्ष में कोई भूमिका नहीं निभाई।