Maharashtra: 'कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं?' पूर्व मंत्री ने पार्टी का प्रचार करने से किया मना
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने कांग्रेस का प्रचार करने से मना कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में खान ने अपनी नाराजगी का कारण किसी मुस्लिम को उम्मीदवार न दिया जाना बताया है। खान ने इसका कारण बताते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से महाविकास आघाड़ी ने एक भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया है।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने कांग्रेस का प्रचार करने से मना कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में खान ने अपनी नाराजगी का कारण किसी मुस्लिम को उम्मीदवार न दिया जाना बताया है।
नसीम खान ने खरगे को लिखे पत्र में महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल करने के लिए खरगे को धन्यवाद दिया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करूंगा।
यह भी पढ़ें: 'फंड फॉर वोट' मामले में अजित पवार को मिली राहत, चुनाव आयोग ने कहा नहीं किया कोई उल्लंघन
मोहम्मद आरिफ नसीम खान क्यों नहीं करेंगे प्रचार?
खान ने इसका कारण बताते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से महाविकास आघाड़ी ने एक भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया है। खान के अनुसार, पूरे महाराष्ट्र से कई मुस्लिम संगठन, नेता और पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस कम से कम एक उम्मीदवार को नामांकित करेगी, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नामांकित नहीं किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कांग्रेस नेता ने प्रचार समिति से दिया इस्तीफा
अब वे पूछ रहे हैं कि कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए उम्मीदवार क्यों नहीं? खान ने स्पष्ट कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी के इस अनुचित फैसले से नाराज हूं। खान ने कहा कि इससे पहले जब भी पार्टी ने मुझे गुजरात, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, बंगाल, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की चुनावी जिम्मेदारी दी, मैंने पार्टी के पक्ष में अपने पूरे प्रयास से इसे शानदार ढंग से क्रियान्वित किया, लेकिन अब इन सभी कारणों से मैं मुस्लिम समाज का सामना नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा,मेरे पास महाराष्ट्र के मुसलमानों और अन्य मुस्लिम संगठनों को देने कर लिए कोई जवाब नहीं है। इसलिए मैंने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने का फैसला किया है। साथ ही मैंने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 की प्रचार समिति से भी इस्तीफा दे दिया है।