सावरकर जयंती को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी महाराष्ट्र सरकार, सीएम शिंदे ने किया एलान
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि वीडी सावरकर की जयंती को सरकार स्वतंत्रवीर गौरव दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन सावरकर के विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 11 Apr 2023 12:22 PM (IST)
मुंबई, एएनआई। महाराष्ट्र सरकार ने 28 मई को वीडी सावरकर की जयंती को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाने का एलान किया है। सावरकर के विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की।
सावरकर जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी सरकार
सीएमओ महाराष्ट्र के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया, ''मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा 28 मई को वीर सावरकर की जयंती को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन वीर सावरकर के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Maharashtra | The birth anniversary of VD Savarkar on 28th May will be celebrated as "Swatantraveer Gaurav Din" by the Maharashtra govt. Govt to organise several events to spread & propagate Savarkar's thoughts: CM Eknath Shinde pic.twitter.com/gxNhdMrSpl
— ANI (@ANI) April 11, 2023
उद्योग मंत्री ने की थी मांग
सीएम शिंदे ने कहा कि वीर सावरकर ने देश की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय विकास के लिए एक महान योगदान दिया है। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने उनकी देशभक्ति, साहस और प्रगतिशील विचारों को सेलिब्रेट करने और उसी के जरिए उनका अभिवादन करने की मांग की थी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।