Maharashtra: 10वीं की परीक्षा के दौरान छात्र ने उत्तर पुस्तिका दिखाने से किया इनकार, तो सहपाठियों ने किया चाकू से हमला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में 10वीं कक्षा की लिखित परीक्षा के दौरान तीन छात्रों ने कथित तौर पर अपने सहपाठी को चाकू मार दिया। बता दें कि बच्चों ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उसने उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिका दिखाने से मना कर दिया था। घटना के बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में 10वीं कक्षा की लिखित परीक्षा के दौरान तीन छात्रों ने कथित तौर पर अपने सहपाठी को चाकू मार दिया। बता दें कि बच्चों ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उसने उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिका दिखाने से मना कर दिया था।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक स्कूल में परीक्षा के बाद हुई इस घटना के बाद घायल छात्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एसएससी परीक्षा के दौरान पीड़ित ने परीक्षा के दौरान आरोपी छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका दिखाने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज होकर तीनों ने परीक्षा हॉल से बाहर निकलते ही उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने उस पर चाकू से भी वार किया, जिससे उसे चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने कहा कि बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ भिवंडी के शांति नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियार या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं, आज पेश नहीं हो सकती', ED के समन पर महुआ मोइत्रा ने दिया जवाब
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने नगालैंड के 8 जिलों और 21 पुलिस स्टेशनों को घोषित किया ‘अशांत’, 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।