जिसे मरा समझकर घरवालों ने कर दिया था सुपुर्द-ए-खाक; उसी ने पत्नी को किया वीडियो कॉल
यह घटना इस साल 19 जनवरी को हुई थी जब रेलवे ट्रैक पार कर रहे लगभग 55 वर्षीय व्यक्ति की दुर्घटना हो गई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पालघर राजकीय रेलवे पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की। (हनीफ पटेल-फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 06 Feb 2023 09:17 PM (IST)
मुंबई, मिड डे(शिरीष वक्तानिया)। परिवार के किसी शख्स की घर के बाहर दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार गहरे सदमे में चला जाता है। लेकिन यदि वो खबर झूठी निकल जाए तो, मानों पूरे परिवार को एक नया जीवन मिल जाता है। मुंबई के पालघर से ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक 57 वर्षीय व्यक्ति जिसे रेलवे पुलिस ने पालघर में एक ट्रेन दुर्घटना में मृत घोषित कर दिया था और उसके शव को उसके परिवार के सदस्यों ने दफन कर दिया था। वह वास्तव में जीवित है।
पत्नी को एक वीडियो कॉल कर किया सूचित
शख्स ने रविवार को अपनी पत्नी को एक वीडियो कॉल कर सूचित किया कि वह जीवित है। आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना इस साल 19 जनवरी को हुई थी, जब रेलवे ट्रैक पार कर रहे लगभग 55 वर्षीय व्यक्ति की दुर्घटना हो गई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पालघर राजकीय रेलवे पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की लेकिन किसी ने शव के लिए दावा नहीं किया।
मृतक के परिवार वालों ने किया दावा
पुलिस ने मृतक के फोटो को अपनी वेबसाइट पर प्रसारित किया और मृतक के परिवार के सदस्यों को खोजने के लिए इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। बता दें कि शख्स की पहचान रितिक शेख (57) के रूप में हुई, जो एक रिक्शा चालक है और पालघर का निवासी है। मृतक की तस्वीरें वायरल कीं तो शेख के परिवार ने शव का दावा किया।शव का चेहरा और शरीर की संरचना रितिक शेख के समान
इस बीच, घटना के दो दिन बाद परिवार के लोगों ने पालघर जीआरपी से संपर्क किया कि शव का चेहरा और शरीर की संरचना रितिक शेख के समान है। परिजनों ने शव का दावा किया और परिजनों ने शव को दफना दिया। पालघर जीआरपी पुलिस अब परिवार वालों द्वारा दफनाए गए अज्ञात शव के परिजनों की तलाश में जुटी है।
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर ने बताया, 'हमने उसकी पत्नी को बुलाया जो केरल में रह रही है और उसने शव की पहचान की और दावा किया कि यह उसके पति रत्निक का शव है। रत्निक भाई ने भी हमें बताया कि यह उसके भाई का शव है। पत्नी और मृतक भाई की पुष्टि के बाद हमने अंतिम संस्कार के लिए परिवार को शव सौंप दिया और परिवार ने शव को दफना दिया।'यह भी पढ़ें- Fact Check: पाकिस्तान में पेट्रोल पंप पर लगी आग का करीब 3 साल पुराना वीडियो हालिया आर्थिक संकट के नाम पर वायरलयह भी पढ़ें- आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।