Move to Jagran APP

Shivaji Statue Collapse: मूर्ति बनाने वाले कलाकार पर क्यों लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप, हो सकती है 10 साल की सजा

Shivaji Statue Collapseराजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची मूर्ति गिरने से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है।अब इस मामले में कल्याण के एक कलाकार और कोल्हापुर के एक स्ट्रक्चरल कॉन्ट्रैक्टर पर हत्या के प्रयास और गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन की गई यह मूर्ति सोमवार को गिर गई थी।मूर्ति के गिरने के बाद से इसकी जांच की जा रही है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 28 Aug 2024 11:20 AM (IST)
Hero Image
सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरी (फाइल फोटो)
ऑनलाइन डेस्क, मुंबई। सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिरने के मामले में कल्याण के एक कलाकार और कोल्हापुर के एक स्ट्रक्चरल कॉन्ट्रैक्टर पर हत्या के प्रयास और गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। 4 दिसंबर, 2023 को पीएम मोदी द्वारा अनावरण की जाने वाली प्रतिमा सोमवार दोपहर को गिर गई, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।

मालवण पुलिस ने लोक निर्माण विभाग की शिकायत के आधार पर कलाकार जयदीप आप्टे और संरचनात्मक सलाहकार चेतन पाटिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। सिंधुदुर्ग के एसपी सौरभ कुमार अग्रवाल ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। ढहने के कारण का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिन दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, वे कलाकार और स्ट्रक्चरल कॉन्ट्रैक्टर हैं। टीम दस्तावेजों की जांच करेगी और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

मूर्ति निर्माण के लिए नौसेना को दिए गए थे 2.4 करोड़ रुपये 

राज्य पीडब्ल्यूडी ने एफआईआर में कहा है कि उन्होंने मूर्ति के निर्माण के लिए नौसेना को 2.4 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। बीएनएस धाराओं के तहत दर्ज किए गए दोनों आरोपियों को दोषी साबित होने पर 10 साल तक की कैद हो सकती है। एफआईआर में "खराब निर्माण गुणवत्ता, संरचना में जंग लगे नट और बोल्ट पाए जाने" का भी उल्लेख किया गया है।

शिवसेना अब बनाएगी 100 फीट ऊंची प्रतिमा 

शिवसेना मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि सरकार घटनास्थल पर शिवाजी महाराज की 100 फीट ऊंची नई प्रतिमा बनाएगी। पुलिस ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी कार्यालय में तोड़फोड़ के लिए शिवसेना (यूबीटी) विधायक वैभव नाइक और उनके दो सहयोगियों हरिश्चंद्र खोबरेकर और मंदार केनी पर भी मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- Shivaji Maharaj Statue: सिंधुदुर्ग में ढही शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा, पीएम मोदी ने पिछले साल किया था अनावरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।