Move to Jagran APP

Maharashtra: शराब के लिए श्रमिक की हत्या, पैसे देने से मना कर देने पर उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र के लातूर में तीन लोगों ने एक श्रमिक की शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि श्रमिक से 500 मांगे गए थे। मामले में औसा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि वजार अयूब शेख पर शुक्रवार को आजाद चौक पर एक झील के पास साजिद असलम और अवेज गादेश्वर ने हमला किया।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Mon, 21 Oct 2024 08:02 AM (IST)
Hero Image
शराब के लिए श्रमिक की हत्या, पैसे देने से मना कर देने पर उतारा मौत के घाट

पीटीआई, लातूर। शराब ने न जाने कितने ही घरों को बर्बाद कर दिया और शराब के सेवन की वजह से कितने ही लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। एक मामला महाराष्ट्र के लातूर से सामने आया है यहां तीन लोगों को एक श्रमिक ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने गुस्से में श्रमिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि श्रमिक से 500 मांगे गए थे। पूरा मामला औसा पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है। मामले में औसा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि वजार अयूब शेख पर शुक्रवार को आजाद चौक पर एक झील के पास साजिद, असलम और अवेज गादेश्वर ने हमला किया।

खबर अपडेट की जा रही है....

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।