Move to Jagran APP

'उद्धव ठाकरे नाम शिवाजी का लेते हैं, लेकिन काम औरंगजेब और अफजल खान जैसा', सीएम शिंदे का बड़ा आरोप

सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि उद्धव ठाकरे शिवाजी महाराज का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके काम औरंगजेब और अफजल खान जैसे हैं। सीएम शिंदे ने कहा शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं उद्धव।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 01 Sep 2024 09:22 PM (IST)
Hero Image
सीएम शिंदे का उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप (फाइल फोटो)
एएनआई, नागपुर। सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने का मामला तूल पकड़ रहा है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि उद्धव ठाकरे शिवाजी महाराज का नाम तो लेते हैं, लेकिन उनके काम औरंगजेब और अफजल खान जैसे हैं।

सीएम शिंदे ने आगे कहा, 'दो साल पहले महाराष्ट्र की जनता ने उद्धव ठाकरे से कहा था कि बाहर निकलो। उन्हें सत्ता से बेदखल कर घर भेज दिया गया था। वह शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और औरंगजेब और अफजल खान का काम कर रहे हैं।' वह शिवाजी महाराज के नाम पर भाजपा के साथ सत्ता में आए और दूसरों के साथ सरकार बनाई।'

'शिवाजी महाराज मुद्दे पर राजनीति कर रहा विपक्ष'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इसे 'दुखद' बताया और कहा कि विपक्ष शिवाजी महाराज मुद्दे पर राजनीति कर रहा है।कर्नाटक में शिवाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने के लिए दो जेसीबी लाई गईं और उस मूर्ति को उखाड़ दिया गया, ऐसा करने के बजाय उन्हें (एमवीए) यहां विरोध करना चाहिए शिंदे ने कहा, 'महाराष्ट्र के लोग समझदार हैं, वे यह देख रहे हैं कि आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र के लोग उन्हें जूतों से मारेंगे।'

'महाराष्ट्र की आत्मा का अपमान किया गया है'

इससे पहले आज, उद्धव ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र की आत्मा का अपमान किया गया है और लोग छत्रपति शिवाजी का अपमान करने वालों को कभी नहीं भूलेंगे।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, इस गलती के लिए कोई बहाना नहीं है। शिवाजी महाराज और गेटवे ऑफ इंडिया हमारे देश का प्रवेश द्वार है। यह शिव विरोधी सरकार असंवैधानिक तरीके से बैठी है। देश के प्रधानमंत्री चार दिन पहले आए थे। उन्होंने माफी मांगी। 

'भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए मांगी माफी'

उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, क्या आपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए महाराजा की मूर्ति लगाने के लिए माफी मांगी? यह मोदी की गारंटी है, वह जहां भी हाथ रखेंगे, सच्चाई नष्ट हो जाएगी। महाराष्ट्र की आत्मा का अपमान किया गया है, महाराष्ट्र के धर्म का अपमान किया गया है। महाराष्ट्र उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जो शिवाजी का अपमान करें,

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।