Move to Jagran APP

'भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता दुनिया में कोई भी बड़ा मसला', नागपुर में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी बड़ा मसला भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता। उन्होंने कहा कि हर गुजरते साल के साथ दुनिया में यह भावना बन रही है कि भारत को UNSC में होना चाहिए और मैं उस समर्थन को महसूस कर सकता हूं।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Sat, 13 Jan 2024 05:26 PM (IST)
Hero Image
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नागपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत की। (फोटो एएनआई)
एएनआई, नागपुर (महाराष्ट्र)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी बड़ा मसला भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता। हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया बदल गया है।

भारत और चीन के रिश्तों पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत और चीन के संबंधों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने चीनी समकक्ष को समझाया है कि जब तक सीमा पर कोई समाधान नहीं मिलता है, अगर सेनाएं आमने-सामने रहेंगी और तनाव होगा तो आपको यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि बाकी संबंध सामान्य तरीके से आगे बढ़ेंगे, यह असंभव है।

UNSC में भारत को होना चाहिए- जयशंकर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सीट के सवाल पर जयशंकर ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर गुजरते साल के साथ दुनिया में यह भावना बन रही है कि भारत को वहां होना चाहिए और मैं उस समर्थन को महसूस कर सकता हूं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'बंगाल में अपनी कमजोरियों को स्वीकार करे कांग्रेस', TMC ने सीट बंटवारे पर दी नसीहत

बता दें कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नागपुर के स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार और गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A Meeting: खरगे बोले- सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात, शरद ने बताया नीतीश ने क्यों ठुकराया संयोजक का पद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।