Maharashtra Election: 'ये रजाकारों के वशंज हैं, इन्होंने महिलाओं के साथ...,' असदुद्दीन ओवैसी को लेकर ऐसा क्यों बोले फडणवीस?
एआईएमआईएम चीफ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था अब उनके बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का जवाब सामने आया है। डिप्टी सीएम ने कहा वे रजाकारों के वंशज हैं।रजाकारों ने मराठवाड़ा के लोगों पर अत्याचार किया उनकी जमीनें लूटीं महिलाओं से बलात्कार की कोशिश की परिवारों को नष्ट कर दिया। उन्होंने आगे कहा ये उन रजाकारों के वंशज है ये किस मुंह से हमसे बात करेंगे।
एएनआई, नागपुर: Maharashtra Assembly election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के बीच वोट जिहाद को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है। एआईएमआईएम चीफ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था, अब उनके बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का जवाब सामने आया है।
डिप्टी सीएम ने कहा, "वे 'रजाकारों' के वंशज हैं। रजाकारों ने मराठवाड़ा के लोगों पर अत्याचार किया, उनकी जमीनें लूटीं, महिलाओं से बलात्कार की कोशिश की, परिवारों को नष्ट कर दिया। उन्होंने आगे कहा, ये उन रजाकारों के वंशज है, ये किस मुंह से हमसे बात करेंगे।'' नागपुर में रोड शो के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने ये सब बातें कहीं हैं।
#WATCH | Nagpur: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi's statement, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "They are descendants of 'Razakars'. The 'Razakars' tortured the people of Marathwada, looted their lands, tried to rape women, destroyed families..." pic.twitter.com/s4BBIfjGqF
— ANI (@ANI) November 11, 2024
'फडणवीस के पूर्वजों ने उन्हें प्रेम पत्र लिखे थे'
ओवैसी ने इससे पहले कहा था, अब वह (देवेंद्र फडणवीस) मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। उनके सपने टूटने जा रहे हैं…उन्होंने दावा किया कि फडणवीस के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें प्रेम पत्र लिखे थे। ओवैसी ने चुनाव आयोग से भी देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी को लेकर सवाल किया था।संभाजीनगर के इलाके में रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने ये बयान दिया था, उन्होंने ये भी कहा था, ''प्रधानमंत्री मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा विविधता की भावना के खिलाफ है।'' बता दें कि जब इससे पहले फडणवीस ने 'वोट जिहाद' को लेकर बयान दिया था, तब से दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।