Move to Jagran APP

Maharashtra Crime: 300 करोड़ की संपत्ति के लिए की ससुर की हत्या करवाई, बचने के लिए हिट एंड रन का दिया रूप

ससुर की हत्या करवाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला ने ससुर की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए ससुर की हत्या की साजिश रची। नागपुर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बताया कि 22 मई को बालाजी नगर में कार से कुचलने से पुरुषोत्तम पुत्तेवार की मौत हो गई थी। जांच से पता चला कि यह हत्या का मामला था।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sat, 08 Jun 2024 02:00 AM (IST)
Hero Image
पुरानी कार खरीदने के लिए सह आरोपित को दिए थे पैसे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीटीआई, नागपुर। ससुर की हत्या करवाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला ने ससुर की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए ससुर की हत्या की साजिश रची। नागपुर क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 22 मई को बालाजी नगर में कार से कुचलने से पुरुषोत्तम पुत्तेवार की मौत हो गई थी, लेकिन जांच और इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि यह हत्या का मामला था।

जांच के बाद टाउन प्लानिंग विभाग में सहायक निदेशक अर्चना मनीष पुत्तेवार को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपित महिला को नौ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उसने ससुर की हत्या के लिए पुरानी कार खरीदने के लिए सह आरोपित को पैसे दिए ताकि हत्या को दुर्घटना जैसा दिखाया जा सके। जाहिर तौर पर उसका मकसद ससुर की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा करना था।

पुलिस ने सोने के आभूषण, मोबाइल फोन जब्त किए

अधिकारी ने कहा, हमने दो कार, सोने के आभूषण, मोबाइल फोन आदि जब्त कर लिए हैं। उस पर अपने पति के ड्राइवर बागड़े और दो अन्य लोगों नीरज निमजे और सचिन धार्मिक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। उस पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रविधानों के तहत हत्या और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 'खालिस्तानी स्टाइल' में वह पीछे से आई और थप्पड़ मारा, कंगना ने बताई चंडीगढ़ एयरपोर्ट घटना की आपबीती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।