Nagpur: बेटी को लग गई थी फोन चलाने की लत, पिता ने दिखाई सख्ती तो उठा लिया खौफनाक कदम; अब सदमे में परिवार
नागपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का यह मामला नागपुर के हिंगना थाना क्षेत्र के मांगली गांव का है। जहां पर पिता ने अपनी लड़की की फोन पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के लिए उसे डिवाइस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी। बकौल पुलिस अधिकारी अंशु शांताराम उइके लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करती थी।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 10 Dec 2023 11:54 PM (IST)
पीटीआई, नागपुर। दौड़ती भागती दुनिया में आजकल बच्चे मोबाइल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं और बढ़ती हुई इस लत से उनके परिजन काफी चिंतित रहते हैं, लेकिन कई बार परिजनों की रोक टोक से बच्चे आहत हो जाते हैं और गलत कदम उठा लेते हैं। ठीक ऐसा ही एक मामला नागपुर से सामने आया, जहां पर एक 16 वर्षीय किशोरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला?
आत्महत्या का यह मामला नागपुर के हिंगना थाना क्षेत्र के मांगली गांव का है। जहां पर पिता ने अपनी लड़की की फोन पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के लिए उसे डिवाइस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी। जिससे खफा होकर किशोरी ने दुखद फैसला लिया।
यह भी पढ़ें: मां ने नहीं बनाया सुबह का नाश्ता तो बेटे ने कर लिया सुसाइड, रेलवे ट्रैक के पास लटका मिला शव
पुलिस अधिकारी ने परिजनों का हवाला देते हुए बताया कि अंशु शांताराम उइके लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करती थी। अपनी बेटी की मोबाइल पर अत्यधिक निर्भरता से चिंतित पिता ने हाल ही में उसे फोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी, लेकिन इस फैसले ने दुखद मोड़ ले लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
फोन से दूर हो जाने पर किशोरी काफी ज्यादा परेशान हो गई और उसने अपने घर में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंगना पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।यह भी पढ़ें: समलैंगिक साथी ने बीबीए छात्र को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग का एंगल आया सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।