Move to Jagran APP

Pune News: समलैंगिक साथी ने बीबीए छात्र को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग का एंगल आया सामने

महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली इलाके में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय बीबीए के छात्र की उसके समलैंगिक साथी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुणे पुलिस ने कथित तौर पर समलैंगिक के ऊपर चाकू मारकर हत्या करने का केस दर्ज किया है। वहीं घटनास्थल से गुजर रहे एक राहगीर ने पीड़ित को घायलवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 30 Nov 2023 12:32 PM (IST)
Hero Image
समलैंगिक साथी ने बीबीए छात्र को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एएनआई, पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली इलाके में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय बीबीए के छात्र की उसके समलैंगिक साथी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुणे पुलिस ने कथित तौर पर समलैंगिक के ऊपर चाकू मारकर हत्या करने का केस दर्ज किया है।

पुणे सिटी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, मृतक बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) का कोर्स कर रहा था और वह एक हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि छात्र के ऊपर मंगलवार को वाघोली के बाकोरी रोड पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

राहगीर ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया

वहीं, हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पीड़ित को घायलवस्था में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इलाज के दौरान छात्र को बचाया नहीं जा सका। पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि हमने आरोपी की पहचान कर ली है। हमने जांच में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक अलग टीम गठित की गई है। पुलिस को शक है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है और अधिकारी इसी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर शिंदे सरकार के मंत्रियों में तकरार, BJP मंत्री बोले- राई का ना बनाए पहाड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।