Move to Jagran APP

सेना प्रमुख ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण प्रयासों की समीक्षा की

दक्षिणी कमान की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत फोर्ज के दौरे के दौरान जनरल नरवाने को रक्षा से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इनमें एरोस्पेस निर्माण फैक्ट्री अल्ट्रा लाइट होवित्जर प्रोटेक्टेड व्हीकल्स और छोटे हथियार एवं गोला-बारूद शामिल हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2021 09:38 PM (IST)
Hero Image
सेना प्रमुख ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण प्रयासों की समीक्षा की। फाइल फोटो
पुणे, प्रेट्र। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने शनिवार को भारत फोर्ज एंड आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट (एआरडीई) का दौरा किया और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा की। दक्षिणी कमान की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत फोर्ज के दौरे के दौरान जनरल नरवाने को रक्षा से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इनमें एरोस्पेस निर्माण फैक्ट्री, अल्ट्रा लाइट होवित्जर, प्रोटेक्टेड व्हीकल्स और छोटे हथियार एवं गोला-बारूद शामिल हैं। सेना प्रमुख ने कल्याणी सेंटर आफ टेक्नीकल एंड मेनुफैक्चरिंग इनोवेशन का भी दौरा किया जहां उन्हें थ्रीडी प्रिंटिंग, मानवरहित जमीनी वाहन, नैनो तकनीक, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, थर्मल इमेजिंग इत्यादि की जानकारी दी गई।

मालूम हो कि एआरडीई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक प्रमुख संस्थान है जो सशस्त्र बलों को विश्वस्तरीय आयुध प्रणालियों से लैस करने के लिए कार्य करता है। एआरडीई के दौरे में जनरल नरवाने को नई पहलों और विकसित किए जा रहे उपकरणों व हथियारों के परीक्षणों पर अनुसंधान और प्रगति के बारे में बताया गया। इनमें एटीएजीएस, पिनाक, 10 मीटर का फोल्डेबल ब्रिज, लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम और नई युद्धक सामग्री शामिल हैं। सेना प्रमुख के इस दौरे को केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सशस्त्र बल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ावा देने के तौर पर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष जनरल नैम यांग शिन के साथ द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को आगे बढ़ाने पर बातचीत की। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्रमुख प्रतिष्ठानों का दौरा किया। वह गिरयांग सिटी स्थित दक्षिण कोरियाई सेना के मुख्यालय भी गए। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनरल नरवाने ने सोमवार को सोल पहुंचने के बाद राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सुक वोक सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की थी। वहीं, मंगलवार को दक्षिण कोरियाई सेना के मुख्यालय का दौरा किया था। अधिकारियों ने कहा कि शीर्ष दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारियों और जनरल नरवाने के बीच हुई बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक और रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने पर बातचीत हुई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।