Move to Jagran APP

Maharashtra: पुणे में रामलीला पर आधारित नाटक को लेकर झड़प, माता सीता को धूम्रपान करते दिखाया गया है

आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र के छात्रों के बीच शुक्रवार को रामलीला पर आधारित एक नाटक को लेकर झड़प हो गई। अभाविप ने दावा किया कि नाटक में आपत्तिजनक संवाद और दृश्य हैं। ललित कला केंद्र द्वारा मंचित यह नाटक रामलीला में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेताओं के मंच के पीछे के मजाक पर आधारित था।

By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 03 Feb 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
पुणे में रामलीला पर आधारित नाटक को लेकर झड़प
 पीटीआई, पुणे। आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र के छात्रों के बीच शुक्रवार को 'रामलीला' पर आधारित एक नाटक को लेकर झड़प हो गई।

माता सीता को धूम्रपान करते दिखाया गया है

अभाविप ने दावा किया कि नाटक में आपत्तिजनक संवाद और दृश्य हैं। ललित कला केंद्र द्वारा मंचित यह नाटक रामलीला में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेताओं के मंच के पीछे के मजाक पर आधारित था।अभाविप की पुणे विश्वविद्यालय इकाई प्रमुख शिव बरोले के अनुसार, नाटक में सीता को धूम्रपान करते और लक्ष्मण के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हुए दिखाया गया था।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

बरोले ने कहा, हमने इस तरह के कृत्यों पर आपत्ति जताई और उस नाटक को रोक दिया, जिसे रामलीला कहा गया था। यह हिंदू भावनाओं को आहत करता है। इसके बाद ललित कला केंद्र के छात्रों ने हमारे साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की। हमने पुलिस से संपर्क किया है और मामला दर्ज करने की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।