Move to Jagran APP

Maharashtra Politics: पुणे के हिस्ट्रीशीटर के घर जाने पर विवादों में घिरे शरद पवार गुट के सांसद, अजित पवार गुट ने उठाए सवाल

कुछ महीने पहले एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने हिस्ट्रीशीटर गजानन मार्ने (जिसे गज्या मार्ने के नाम से भी जाना जाता है) के घर का दौरा करके विवाद खड़ा कर दिया था। उस समय अजित पवार ने इस यात्रा को गलत बताया था और कहा था कि उनके बेटे को आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति से मिलने से बचना चाहिए।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Fri, 14 Jun 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव में अहमदनगर सीट से नीलेश लंके ने भाजपा के उम्मीदवार सुजय विखे पाटिल को हराया है।
पीटीआई, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को शरद पवार नीत पार्टी के अहमदनगर से नवनिर्वाचित सांसद निलेश ज्ञानदेव लंके के आपराधिक पृष्ठभूमि वाले पुणे के एक व्यक्ति के घर जाने पर राकांपा (सपा) की आलोचना की।

कुछ महीने पहले एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने हिस्ट्रीशीटर गजानन मार्ने (जिसे गज्या मार्ने के नाम से भी जाना जाता है) के घर का दौरा करके विवाद खड़ा कर दिया था। उस समय अजित पवार ने इस यात्रा को गलत बताया था और कहा था कि उनके बेटे को आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति से मिलने से बचना चाहिए।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मार्ने को पुणे स्थित अपने घर पर लंके को सम्मानित करते हुए दिखाया गया। जैसे ही वीडियो सामने आए एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने गुंडे के घर पर लंके के दौरे की आलोचना की और बैठक के बारे में एनसीपी (एसपी) प्रवक्ताओं की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: छगन भुजबल का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर छलका दर्द, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को लेकर दिया यह बयान

मिटकरी ने कहा, "जब पार्थ पवार ने मार्ने से मुलाकात की थी, तब अजीत दादा ने निराशा व्यक्त की थी और कहा था कि इस मुलाकात को टाला जाना चाहिए था। लेकिन आज नीलेश लंके मार्ने से बहुत सम्मान के साथ मिल रहे हैं और उनकी बधाई स्वीकार कर रहे हैं।"

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अहमदनगर सीट से नीलेश लंके ने भाजपा के उम्मीदवार सुजय विखे पाटिल को हराया। मिटकरी ने यह भी सवाल उठाया कि क्या एनसीपी (एसपी) ने अहमदनगर और बारामती लोकसभा सीटें जीतने के लिए अपराधियों की मदद ली है। उन्होंने कहा, "इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या एनसीपी (एसपी) को चुनावों में मार्ने का समर्थन मिला था।"

बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है। एनसीपी (सपा) नेता रोहित पवार का नाम लिए बिना मिटकरी ने उस 'बचकाने' नेता पर सवाल उठाया, जिन्होंने एनसीपी पर पुणे जिले के भोर में पीडीसीसी बैंक से जुड़े कदाचार का आरोप लगाया था और पूछा था कि 12 मई को बारामती में मतदान से एक दिन पहले यह बैंक आधी रात के बाद भी खुला क्यों रहा।

यह भी पढ़ें: Maharashtra में बिखर रहा NDA गठबंधन! BJP और NCP नेताओं के बीच तेज हुई जुबानी जंग; छगन भुजबल ने कह दी चुभने वाली बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।