Maharashtra: पुणे में 13 दिसंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल
Maharashtra पुणे नगर निगम ने 13 दिसंबर तक स्कूलों को फिर से खोलने के अपने फैसले को स्थगित कर दिया है। शनिवार को यह जानकारी पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने दी। गौरतलब है कि पुणे सहित प्रदेशभर में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sat, 21 Nov 2020 06:42 PM (IST)
पुणे, एएनआइ। Maharashtra: महाराष्ट्र में पुणे नगर निगम ने 13 दिसंबर तक स्कूलों को फिर से खोलने के अपने फैसले को स्थगित कर दिया है। शनिवार को यह जानकारी पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने दी। गौरतलब है कि पुणे सहित प्रदेशभर में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक आशीष शेलार ने राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर से स्कूल खोलने पर माता-पिता के बीच भ्रम को कम करने के बारे में कुछ नहीं किया गया है। राज्य सरकार ने कहा कि कक्षा नौ से 12 तक को स्कूल खोलना स्थानीय स्तर पर कोविड-19 की स्थिति निर्भर करेगा।
इससे पहले बृहन्मुंबई महापालिका (बीएमसी) ने मुंबई के स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। कोविड-19 के मामलों को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता के तहत यह कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने इससे पहले नौ से 12वीं कक्षा को चरणबद्ध तरीके से खोलने की इजाजत दी थी। वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र में पिछले आठ महीनों से बंद सभी धर्मस्थलों को गत सोमवार से फिर खोल दिया गया था। मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर, शिरडी समेत प्रमुख धाíमक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है। राज्य सरकार ने मंदिर, गिरिजाघर, गुरुद्वारे और मस्जिद में जाने के दौरान श्रद्धालुओं को मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा।महाराष्ट्र के प्रमुख त्योहारों में से एक दिवाली पड़वा पर मंदिरों के खुलने से भक्तों ने बड़े उल्लास से देवी-देवताओं के दर्शन किए। सतारा के पंढरपुर स्थित भगवान विट्ठल के मंदिर, ओस्मानाबाद स्थित देवी तुलजा भवानी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा था।
वहीं, सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बंदेकर ने बताया कि मंदिर के अंदर सिर्फ एक हजार लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रति दिन इसके लिए मोबाइल एप से बुकिंग होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विगत शनिवार को कहा था कि सभी धर्मस्थल खुलने के साथ ही लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि वे यह कतई न भूलें कि कोरोना वायरस नाम का दानव अभी भी है, इसलिए इन स्थानों पर जाते हुए पूरी सावधानी बरतें और सभी नियमों का पालन करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।