Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mephedrone Drug Case: अब 3600 करोड़ की मेफेड्रोन केस की जांच करेगी NCB, पुणे पुलिस ने सौंपी इन्वेस्टिगेशन

पुणे पुलिस ने 3600 करोड़ की मेफेड्रोन बरामद होने के महीनों बाद मामले की जांच शनिवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौंप दी। फरवरी में पकड़ी गई ड्रग्स देश की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया का एक भाग है। हमें केंद्र और राज्य सरकारों से सहमति मिली है।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 16 Jun 2024 02:00 AM (IST)
Hero Image
देश में 3672 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्त हुए थे। (फाइल फोटो)

पीटीआई, पुणे। पुणे पुलिस ने 3600 करोड़ की मेफेड्रोन बरामद होने के महीनों बाद मामले की जांच शनिवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौंप दी। फरवरी में पकड़ी गई ड्रग्स देश की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया का एक भाग है। हमें केंद्र और राज्य सरकारों से सहमति मिली है। कोर्ट से आवश्यक अनुमति के बाद पुणे पुलिस ने जांच एनसीबी को सौंप दी है।

एनसीबी ड्रग्स से संबंधित सर्वोच्च समन्वय इकाई

एनसीबी ड्रग्स से संबंधित सर्वोच्च समन्वय इकाई है और यह एक प्रवर्तन एजेंसी के रूप में काम करती है। एनसीबी के अधिकारी सीमा शुल्क, राज्य पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं।

देश में 3672 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्त हुए थे

पुणे पुलिस के अनुसार, फरवरी में महाराष्ट्र, दिल्ली और देश के अन्य भागों से 3672 करोड़ रुपये के 1836 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किए गए थे। इस जब्ती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ व्यापार लिंक का पता चला था। इस नशीले पदार्थ का उत्पादन विभिन्न शहरों में किया जाता था।

ये भी पढ़ें: Pune Porsche crash: पुणे कार दुर्घटना के आरोपी को जमानत देने में मानदंडों का उल्लंघन, मामले में जांच के लिए गठित समिति ने सौंपी रिपोर्ट

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें