Move to Jagran APP

भाभी को हराकर अजीत पवार की मां से मिलीं सुप्रिया सुले, चुनाव के बाद इन मुद्दों पर पवार परिवार ने की चर्चा

महाराष्ट्र की बारामती सीट से नेता शरद पवार की इकलौती बेटी और उनकी पार्टी एनसीपी (सपा) से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने चौथी बार जीत हासिल की है। इस बीच उनका एक बयान सामने आया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने आज सुबह अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मां के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 07 Jun 2024 01:47 PM (IST)
Hero Image
भाभी को हराकर अजीत पवार की मां से मिलीं सुप्रिया सुले (file photo)
पीटीआई, पुणे। महाराष्ट्र की बारामती सीट से नेता शरद पवार की इकलौती बेटी और उनकी पार्टी एनसीपी (सपा) से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने चौथी बार जीत हासिल की है। इस बीच उनका एक बयान सामने आया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने आज सुबह अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मां के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया है।

सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी को दी करारी हार

बता दें कि सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को 1 लाख 58 हजार 333 वोटों से हराया है और चौथी बार लोकसभा सीट से सांसद बनी हैं। इस सीट के मुकाबले पर पूरे उत्साह के साथ नजर रखी जा रही थी क्योंकि यह पहली बार था कि प्रभावशाली पवार परिवार के सदस्य अपने गृह क्षेत्र में एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार बारामती की अपनी यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि वह बारामती में अजित पवार की मां अशाकाकी के घर गईं और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, 'रिजल्ट के बाद, मैं पहली बार बारामती आई। सुबह मैंने सबसे पहले जाकर आशाकाकी और परिवार के अन्य बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।'

जनता का जताया आभार

जानकारी के लिए बता दें कि 7 मई को मतदान के दिन भी सुले ने अजित पवार के घर जाकर उनकी मां का आशीर्वाद लिया था। सुप्रिया सुले ने अपने बयान में बारामती की जनता का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि बारामती की जनता ने उन्हें लगातार चौथी बार चुनकर बड़ी जिम्मेदारी दी है।

सुप्रिया सुले ने इस दौरान राज्य के गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'अभी पानी की कमी से निपटना मुख्य मुद्दा है। रोहित (पवार) और युगेंद्र (पवार) ने पहले ही पानी की समस्या को कम करने की योजना बना ली है। अब हम सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें: Chirag Paswan Hugs Kangana Ranaut: जब गले मिले कंगना रनौत और चिराग पासवन, NDA की बैठक में हुई मुलाकात; VIDEO

यह भी पढ़ें: KK Pathak: इधर केके पाठक छुट्टी पर, उधर 385 शिक्षकों के साथ हो गया खेला; चालाकी के चक्कर में गिरी गाज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।