Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सुप्रिया सुले ने मोहन भागवत के बयान का किया स्वागत, जानिए क्यों कहा सबकुछ बंदूक से हल नहीं होता

Manipur Violence मणिपुर हिंसा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का सुप्रिया सुले ने स्वागत किया है। उन्होंने सभी दलों के साथ एक समिति बनाने और इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की। बता दें कि सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की बरामती लोकसभा सीट से 158333 मतों से जीत दर्ज की है। सुले 2009 से यहां की सांसद हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 11 Jun 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
Maharashtra News: एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले।

एएनआई, पुणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर एनसीपी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं उनके बयान का स्वागत करती हूं, क्योंकि मणिपुर भारत का हिस्सा है। और जब हम अपने लोगों को इतना कष्ट सहते हुए देखते हैं, तो यह हम सभी के लिए बेहद परेशान करने वाला होता है। यह कुछ ऐसा है जिसकी हम मांग कर रहे हैं। I.N.D.I.A गठबंधन लंबे समय से मांग कर रहा है कि आइए चर्चा करें। आइए सभी दलों के साथ एक अच्छी समिति बनाएं। आइए मणिपुर को विश्वास दिलाएं। सब कुछ बंदूक से हल नहीं होता।"

— ANI (@ANI) June 11, 2024
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें