रमेश बिधूड़ी की बढ़ेंगी मुश्किलें! सुप्रिया सुले लाएंगी विशेषाधिकार प्रस्ताव; TMC और कांग्रेस ने किया समर्थन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) संसद में बसपा सदस्य दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगी। सुले ने बताया कि बिधूड़ी ने लोकसभा में कनिमोझी करुणानिधि के भाषण से पहले उनके साथ धक्का-मुक्की करके अनुचित संसदीय आचरण प्रदर्शित किया था।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 23 Sep 2023 01:33 PM (IST)
पुणे, एएनआई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को कहा कि वह संसद में बसपा सदस्य दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगी।
सुप्रिया सुले ने कहा, "चेतावनी पर्याप्त नहीं है। रमेश बिधूड़ी लगातार अपराध करते हैं। मैंने और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने माननीय स्पीकर को पत्र लिखा है। हम उनके खिलाफ 'विशेषाधिकार प्रस्ताव' ला रहे हैं।"
पहले भी की धक्का-मुक्की
राकांपा विधायक गुरुवार को लोकसभा के अंदर एक चर्चा के दौरान बसपा के दानिश अली के खिलाफ बिधूड़ी द्वारा अभद्र भाषा के इस्तेमाल का जिक्र कर रही थी। सुले ने बताया कि बिधूड़ी ने लोकसभा में कनिमोझी करुणानिधि के भाषण से पहले उनके साथ धक्का-मुक्की करके अनुचित संसदीय आचरण प्रदर्शित किया था।उन्होंने कहा, "दो दिन पहले भी, बिधूड़ी नेकनिमोझी जी के साथ भाषण शुरू करने से पहले ही धक्का-मुक्की की थी। क्या यह लोकतंत्र है, मैं ऐसे किसी भी अनियंत्रित व्यवहार की निंदा करती हूं और विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाना चाहिए। मैंने यह किया है और मैं दूसरों से भी अनुरोध करूंगी।"
बिधूड़ी ने पूरे सत्र को बर्बाद कर दिया
एनसीपी नेता ने नए संसद भवन में संसदीय कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी की नई शुरुआत करने और पुराने भवन की किसी भी कड़वाहट को सकारात्मकता में बदलने और नए भवन में आगे बढ़ने की बात कही थी।#WATCH | Maharashtra: On moving a privilege motion against the Lok Sabha BJP MP Ramesh Bidhuri for his unparliamentary remarks, NCP MP Supriya Sule says, "He (Ramesh Bidhuri) is a frequent offender, and I along with the TMC leader have written to the Speaker, we are moving a… pic.twitter.com/WhPOEIYArJ
— ANI (@ANI) September 23, 2023
सुले ने कहा कि बिधूड़ी ने कुछ भाषा का इस्तेमाल करके और साथी सांसदों का अपमान करके पूरे सत्र को बर्बाद कर दिया। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे अपने पत्र में, सुले ने कहा, "21 सितंबर को, लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सत्र के दौरान कुछ बयान दिए, जो अवमानना में थे, यह लोकसभा का उल्लंघन है और यह सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन है।"यह भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पटोले ने दी प्रतिक्रिया, कहा-‘लोकतंत्र के लिए है खतरनाक’
उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रक्रिया और कामकाज के संचालन के नियम 222 के तहत, "एक सदस्य, अध्यक्ष की सहमति से, किसी सदस्य या सदन के विशेषाधिकार के उल्लंघन से जुड़ा प्रश्न उठा सकता है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।