Move to Jagran APP

Maharashtra: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कम करेगा यातायात का बोझ: नितिन गडकरी

Maharashtra नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। इसका काम पूरा हो जाने के बाद पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्राफिक का भार कम हो जाएगा क्योंकि वर्तमान में उत्तर से दक्षिण भारत जाने वाले ज्यादातर वाहन पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिये ही आगे बढ़ते हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sat, 13 Feb 2021 09:15 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कम करेगा यातायात का बोझ: नितिन गडकरी। फाइल फोटो
पुणे, प्रेट्र। Maharashtra: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बन जाने से पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात का बोझ कम होगा। वह यहां विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। पुणे के चांदनी चौक पर निर्माणाधीन बहु-स्तरीय फ्लाइओवर परियोजना की समीक्षा करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में गडकरी ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों, ठेकेदारों और स्थानीय निकायों को निर्देश दिया है कि वे एक साल के भीतर इस काम को पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए धन देने वाले एक्सिस बैंक की वजह से काम में देरी हुई है। लेकिन अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण धन दे रहा है, इसलिए काम जल्द पूरा हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर वाहन चालकों को अच्छी सड़कें चाहिए तो उन्हें रोड टैक्स देना पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। इसका काम पूरा हो जाने के बाद पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्राफिक का भार कम हो जाएगा, क्योंकि वर्तमान में उत्तर से दक्षिण भारत जाने वाले ज्यादातर वाहन पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिये ही आगे बढ़ते हैं।' उन्होंने कहा कि 1250 किलोमीटर लंबे और 12 लेन के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बन जाने से पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ ही पश्चिम की तरफ जाने वाले अन्य हाईवे पर भी ट्रैफिक का भार कम होगा।

गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सूरत होकर गुजरेगा। इसके बन जाने से उत्तर से दक्षिण भारत की तरफ जाने वाले यातायात को नए रूट (सूरत-नाशिक-अहमदनगर-सोलापुर) के रास्ते निकाला जा सकेगा। इससे पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात का भार कम होगा और वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण से भी बहुत हद तक मुक्ति मिलेगी। यह कहे जाने पर कि जो रोड पूरी तरह नहीं बने हैं, लोग उसके लिए टैक्स नहीं देना चाहते, गडकरी ने कहा कि अच्छी सड़क चाहिए तो टैक्स देना होगा। उन्होंने कि पिछली सरकार (भाजपा की नेतृत्व वाली) में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे चंद्रकांत पाटिल ने जिस तरीके से रोड टैक्स माफ कर दिया था, हम वैसा नहीं करेंगे। गडकरी ने जब यह बात कही, उस समय पाटिल भी वहीं मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।