Move to Jagran APP

Pune: सड़क हादसे में 19 साल का बच्चा घायल, गर्दन में फंसा स्कूटर का स्टैंड, चार घंटे तक चली सर्जरी

पुणे से एक जबरदस्त सड़क हादसे की खबर सामने आई है इस हादसे में एक स्कूटर बस की चपेट में आ गया। एक बच्चा स्कूटर पर सवार था और स्कूटर का स्टैंड उसके गर्दन में घुस गया। गर्दन में फंसे स्टैंड के साथ बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ला गया। बच्चा बुरी तरह जख्मी था और उसके शरीर पर खून के निशान थे

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 28 Jul 2024 03:50 PM (IST)
Hero Image
पुणे सड़क हादसे में घायल 19 साल का बच्चा (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे में एक 19 साल का बच्चा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है, बच्चा स्कूटर पर सवार था और स्कूटर की टक्कर वनाज के पास पौड रोड पर एक बस से हो गई। बस की चपेट में आने से जिस स्कूटर पर वह सवार था, उसका स्टैंड उसके जबड़े में घुस गया और गर्दन में फंस गया। जिसके चलते बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, इसके बाद मोटर मैकेनिक की मदद से स्कूटर से लोहे को स्टैंड को अलग किया गया, साथ ही डॉक्टर्स ने 4 घंटी की सर्जरी की, जिसके बाद बच्चे की जान बचाई गई।

लड़के की गर्दन से हटाया गया स्कूटर का स्टैंड 

मौके पर मौजूद अग्निशमन अधिकारी गजानन पथरुडकर ने इस घटना की जानकारी दी है, उन्होंने कहा, युवक बात नहीं कर पा रहा था और उठने की स्थिति में नहीं था। वे पास के एक ऑटोमोबाइल गैरेज से मैकेनिक को मौके पर ले आए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने उसे एक टेम्पो के नीचे पड़ा हुआ पाया और स्कूटर उसके बगल में पड़ा हुआ था। अग्निशमन अधिकारी गजानन ने कहा, जब तक मैकेनिक ने स्कूटर से स्टैंड हटाया, तब तक एक एम्बुलेंस आ चुकी थी। हम लड़के को उसकी गर्दन में फंसे स्टैंड के साथ डेक्कन जिमखाना क्षेत्र के सह्याद्रि अस्पताल ले गए।

जीभ में दिखाई दिए खून के निशान

युवक का ऑपरेशन करने वाले सह्याद्री अस्पताल के जनरल सर्जन जयसिंह शिंदे ने कहा, “जब उसे अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाया गया, तो वह होश में था और उसने स्कूटर के मुख्य स्टैंड को अपनी गर्दन में फंसा रखा था''। बच्चे का एक्स-रे किया गया, एक्स रे से पता चला कि बच्चे को रॉड से गंभीर चोटें आई थीं, जिसमें एसोफैगस, जीभ में भी गंभीर खून के निशान देखे गए।

युवक के मुंह की एक बड़ी नस के गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे खांसी के साथ खून आ रहा था। रक्त को उसके फेफड़ों में जाने से रोकने के लिए हमने उसे सीधा बैठाया। बच्चे को कुछ दिन बाद ICU से रेगुलर रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।