Move to Jagran APP

'मैं बेलगाड़ी से चला जाऊंगा लेकिन Air India से नहीं' शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा कि एयरलाइन पर निकाल दी भड़ास

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने विचार साझा करते है चाहे वो बुरे हो या अच्छे। कभी-कभी तो लोग अपनी मन की बात भी शेयर करने से नहीं रुकते। ऐसा ही एक अनुभव एक शख्स ने एक्स पर साझा किया है। हाल में एयर इंडिया के विमान में बेंगलुरू से पुणे की यात्रा करने के बाद एक शख्स ने कुछ ऐसा लिखा जिससे सब हैरान हो गए।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Published: Wed, 26 Jun 2024 08:34 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 08:34 PM (IST)
एयर इंडिया पर शख्स ने निकाली अपनी भड़ास (Image: X/ @aditya_kondawar)

डिजिटल डेस्क, पुणे। Air India: हाल ही में एयर इंडिया विमान की यात्रा करने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। दरअसल, 24 जून को बेंगलुरु से पुणे के लिए एयर इंडिया की उड़ान में शख्स को बेहद खराब यात्रा का अनुभव करना पड़ा। शख्स का अनुभव इतना खराब था कि उसने फिर से एयर इंडिया से यात्रा नहीं करने का फैसला किया है। 

आदित्य कोंडावर ने शेयर किया दुख

एक लेखक और स्टार्टअप के उपाध्यक्ष आदित्य कोंडावर ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना दुख शेयर किया है। इस यात्रा से इतने दुखी थे कि उन्होंने  फिर से एयरलाइन से यात्रा न करने का फैसला किया। उन्होंने यह तक कह दिया कि वे अतिरिक्त भुगतान करेंगे या बैलगाड़ी से यात्रा कर लेंगे, लेकिन एयर इंडिया से यात्रा नहीं करेंगे।

'मैं अपने जीवन में कभी भी एयर इंडिया एक्सप्रेस से यात्रा नहीं करूंगा'

कोंडावार ने एक्स पर एयर इंडिया को टैग करते हुए अपने नोट में लिखा, 'कल रात मुझे एक बहुत ही मूल्यवान सबक सिखाने के लिए धन्यवाद। कभी नहीं और मैं पूरी गंभीरता से कह रहा हूं कि मैं अपने जीवन में कभी भी एयर इंडिया एक्सप्रेस या एयर इंडिया से उड़ान नहीं भरूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो मैं 100% अतिरिक्त किराया चुकाऊंगा लेकिन समय पर आने वाली दूसरी एयरलाइन्स से यात्रा करूंगा। मैं बैलगाड़ी से यात्रा कर लूंगा लेकिन आपकी एयरलाइन से नहीं यात्रा करूंगा।'

कोंडावार ने बताया अपना अनुभव

कोंडावार ने बताया कि उनकी फ्लाइट रात 9:50 बजे के लिए निर्धारित थी। लगभग 12:15 बजे फ्लाइट रवाना हुई। फ्लाइट की सीटे इतनी बदबूदार थी और सीटें बहुत गंदी और दाग-धब्बों से भरी हुई थीं। वे एक बड़ी फैक्ट्री से होकर गुजरा और कई मैनेजमेंट मीटिंग्स में बैठा और 3 बजे जाकर अपने घर पहुंचा। टाटा ग्रुप और उनके लीडर्स के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। मैं उनसे हमेशा पूर्णता की उम्मीद करता हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह एक डिजास्टर है!'

एयर इंडिया ने दी प्रतिक्रिया

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जल्द ही उनकी परेशानी पर प्रतिक्रिया दी और समस्या को तुरंत ठीक करने का वादा किया। पोस्ट पर एयरलाइन की प्रतिक्रिया में लिखा कि 'हाय आदित्य! आपकी उड़ान में हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। कृपया ध्यान दें कि आने वाली उड़ान हमारे नियंत्रण से परे कारणों से विलंबित हुई। हम आपके विमान अनुभव के बारे में उठाए गए मुद्दे को देखेंगे और इसे तुरंत ठीक करेंगे।'

यह भी पढ़ें: हिजाब, नकाब, बुर्का और टोपी पर जारी रहेगा बैन, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इन 9 मुस्लिम छात्रों की क्यों खारिज की याचिका

यह भी पढे़ं: Bombay High Court: बॉम्बे HC ने खारिज की शराब पीकर मर्सिडीज चलाने वाली महिला की याचिका, कहा- अब तो समझदार व्यक्ति भी...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.