Move to Jagran APP

Pune: बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली CNG कार, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू; कोई हताहत नहीं

पुणे अग्निशमन विभाग ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक कार बीच सड़क पर धूं-धूं कर के जल रही है और उसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि कात्रज इलाके में सोमवार की सुबह एक कार में अचानक आग लग गई जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Mon, 29 Jan 2024 10:58 AM (IST)
Hero Image
बीच सड़क पर अचानक जल गई CNG कार
एजेंसी, पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर के कात्रज चौक इलाके में आज सुबह एक सीएनजी से चलने वाली कार में अचानक आग लग गई। हालांकि, दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना का वीडियो आया सामने

दरअसल, पुणे अग्निशमन विभाग ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कार बीच सड़क पर धूं-धूं कर के जल रही है और उसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि कात्रज इलाके में सोमवार की सुबह एक कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

6 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बीते बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। कल्याण-अहमदनगर हाईवे पर महाराष्ट्र परिवहन की एसटी बस, ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत हो गई। रात करीब ढाई बजे एसटी बस, एक कार और एक ट्रैक्टर समेत तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: नागपुर की बर्फ फैक्ट्री में धमाके से तीन घायल, गैस रिसाव से सांस लेने में हो रही दिक्कत

यह भी पढ़ें: IT कंपनी में काम करती थी युवती… दोस्त ने लॉज में बुलाकर मारी गोली, मामला जानकर पुलिस भी उलझी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।