Pune: बैठक के दौरान बिगड़ी NCP प्रमुख शरद पवार की तबीयत, सभी यात्राएं हुईं रद्द
शनिवार शाम को पवार अपने परिवार द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट विद्या प्रतिष्ठान की एक बैठक में शामिल हुए थे तभी उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई। वहां मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज किया और उन्हें पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है। उनकी तबीयत को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन उनकी सभी यात्रा रद्द कर दी गई हैं।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 12 Nov 2023 08:46 AM (IST)
पीटीआई, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में अपने गृह नगर बारामती में एक बैठक के दौरान अस्वस्थता महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर को दिखाया। हालांकि, डॉक्टरों ने तुरंत जांच करने के बाद आराम करने की सलाह दी है।
बारामती में था पूरा परिवार
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम को पवार अपने परिवार द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट विद्या प्रतिष्ठान की एक बैठक में शामिल हुए थे, तभी उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई और तुरंत डॉक्टरों ने उनकी जांच की। दरअसल, शरद पवार दिवाली के मौके पर अपने परिवार के साथ बारामती में थे।
यह भी पढ़ें: स्थानीय कार्यालय पर बुलडोजर चलने के बाद शिंदे सरकार पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- सत्ता में बैठे ऊंचे लोगों को सबक सिखाया जाएगा
सभी यात्राएं की गई रद्द
फिलहाल, जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से बेड रेस्ट करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि रविवार को पुणे जिले के पुरंदर की उनकी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी गई है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी कई बार शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी यात्रा को रद्द किया गया है। शरद पवार की तबीयत को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।यह भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली के मौके पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- इस त्योहार आपके घर आए खुशियां और समृद्धि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।