Pune: पुणे की मुठा नदी के ऊपर दिखा 'मच्छरों का बवंडर', हैरतअंगेज VIDEO आए सामने
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में नदी के किनारे मच्छरों का पूरा एक झुंड इकट्ठा होकर ऊंचाई तक उड़ता दिखाई दे रहा है। वैसे कुछ इलाकों मे हो सकता है ये कॉमन हो लेकिन अर्बन एरियाज में ये काफी कम देखने को मिलता है। वीडियो के वायरल होते ही इलाके की तुरंत सफाई करवाई गई।
यह भी पढ़ें: अयोध्या यात्रा पर जल्द जाएंगे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री, देवेंद्र फडणवीस बोले- सभी करेंगे रामलला के दर्शन#WATCH | Pune, Maharashtra: Swarms of mosquitoes form tornadoes in the skies of Keshavnagar and Kharadi Gavthan areas. The menace is caused by the elevated water levels of the Mula Mutha River. pic.twitter.com/ynD0zlyyAR
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Mosquitoes tornado in #kharadi.
— Flt Lt Virender Singh Virdi (Retd.) (@vsvirdi) February 9, 2024
Hope this will be taken care of soon.@aaplasurendra @Kharadicivic @aolkharadi pic.twitter.com/vNcEv3FU0F
दरअसल, मुला-मुठा नदी पर बने बांध के निकट इस क्षेत्र में जल शुद्धिकरण के लिए काम चल रहा है। इसके अलावा खरडी को जोड़ने वाले एक नए पुल का निर्माण पहले ही शुरू है। इसके परिणामस्वरूप नदी की धारा धीमी हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप सतह पर पानी जमा हो रहा है और परिणामस्वरूप जल-जमाव हो रहा है। इससे खूब मच्छर पनप रहे हैं।Thanks @PMCPune for giving Valentine gift of Mosquitoes Tornado to Keshav Nagar Pune Residents in return to their timely municipality tax payments.#Justiceforkeshavnagar @ThePuneMirror @CMOMaharashtra @PMOIndia @PuneCivic @eshan_tupe @eshan_tupe @WagholiHSA @ShivSenaUBT_ pic.twitter.com/iQxSb5tj8Y
— Rakesh Nayak (@Rakesh4Nayak) February 8, 2024
स्थानीय नागरिक इसके लिए पुणे नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम ने स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई नहीं की और अब हालत भयावह हो गए हैं। वहीं, विशेषज्ञ इसके लिए हालिया मौसम की स्थिति को भी जिम्मेदार मान रहे हैं, जिससे नदी परिसर में मच्छरों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ। ‘मच्छरों के बवंडर’ वाला वीडियो देखकर लोग चिंता में हैं।