सावरकर के स्वजन ने राहुल गांधी के खिलाफ जांच में देरी पर उठाए सवाल, कांग्रेस नेत पर लगा झूठ बोलने का आरोप
सात्यकी सावरकर ने पिछले अप्रैल में अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कांग्रेस नेता पर मार्च 2023 में लंदन में एक भाषण के दौरान वीर सावरकर के बारे में झूठे दावे करने का आरोप लगाया गया था। सात्यकी सावरकर ने पिछले अप्रैल में अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि जांच में तेजी लानी चाहिए।
पीटीआई, पुणे। विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी अशोक सावरकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि शिकायत की जांच में पुणे पुलिस ने बहुत देरी की। पुलिस द्वारा दो अप्रैल को शिकायत पर रिपोर्ट सौंपने के लिए स्थानीय अदालत से और समय मांगे जाने के बाद उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि जांच में तेजी लाई जानी चाहिए।
लंदन में सावरकर को लेकर राहुल ने बोला झूठ: सात्यकी अशोक सावरकर
सात्यकी सावरकर ने पिछले अप्रैल में अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कांग्रेस नेता पर मार्च, 2023 में लंदन में एक भाषण के दौरान वीर सावरकर के बारे में झूठे दावे करने का आरोप लगाया गया था।
राहुल गांधी के भाषण को लेकर की गई शिकायत
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गांधी ने अपने भाषण में दावा किया कि सावरकर ने एक किताब में लिखा था कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और उन्हें (सावरकर को) खुशी हुई थी।इसमें कहा गया है कि इस तरह की कोई घटना कभी नहीं हुई थी और सावरकर ने कभी भी कहीं भी ऐसी कोई बात नहीं लिखी थी। शिकायत में राहुल गांधी के आरोप को काल्पनिक, झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया गया है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वोटर कार्ड में गड़बड़ी है फिर भी कर सकेंगे मतदान, चुनाव आयोग ने मतदाताओं को दिया ये आसान विकल्प
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।